अकाउंट में मिनिमम बैलेंस रखने को नहीं होगा कोई झंझट, जानिए SBI Zero Balance Account के फायदे
अगर आप मिनिमम बैलेंस रखने के झंझट से छुटकारा पाना चाहते हैं तो SBI Zero Balance Account आपके लिए काम का हो सकता है. यहां जानिए इसके तमाम फायदों के बारे में.
SBI Zero Balance Savings Account: आमतौर पर जब भी आप बैंक में कोई अकाउंट खोलने के लिए जाते हैं तो आपको उस अकाउंट में मिनिमम बैलेंस मेंटेन करने की जरूरत पड़ती है. अमाउंट अगर मिनिमम बैलेंस से कम हो जाए तो पेनल्टी देनी पड़ती है. लेकिन अगर आप इस झंझट से बचना चाहते हैं तो आप एसबीआई बैंक में जीरो बैलेंस अकाउंट ओपन करवा सकते हैं. इसे बेसिक सेविंग्स बैंक डिपॉजिट अकाउंट (Basic Savings Bank Deposit Account -BSBDA) कहा जाता है. लेकिन आम भाषा में लोग जीरो बैलेंस अकाउंट कह देते हैं. यहां जानिए इसके फायदे.
Zero Balance Account के फायदे
- जैसा कि इसके नाम से ही पता चलता है कि जीरो बैलेंस अकाउंट में आप मिनिमम बैलेंस न भी रखें, तो भी आपको किसी तरह की पेनल्टी नहीं देनी होती है और न ही अकाउंट खुलवाते समय पैसा जमा करना अनिवार्य होता है. यही इस अकाउंट का मुख्य आकर्षण है. जबकि सामान्य सेविंग्स अकाउंट में मिनिमम बैलेंस न रखने पर पेनल्टी लगती है.
- जीरो बैलेंस अकाउंट को आप सिर्फ आधार कार्ड और पैन कार्ड की मदद से भी खोल सकते हैं. अगर आपके पास कोई डॉक्यूमेंट नहीं है तो भी आपकी घोषणा से अकाउंट खोला जा सकता है.
- जीरो बैलेंस अकाउंट को जॉइंट अकाउंट के तौर पर भी खुलवा सकते हैं. इसमें सभी अकाउंट होल्डर्स को अपने डॉक्यूमेंट्स जमा करने पड़ते हैं.
- इसमें अकाउंट होल्डर को बैंक पासबुक, बेसिक रुपे एटीएम-कम-डेबिट कार्ड, मोबाइल और इंटरनेट बैंकिंग की सुविधा भी दी जाती है. हालांकि मुफ्त चेकबुक नहीं दी जाती.
- जीरो बैलेंस अकाउंट खुलवाने पर आप सामान्य सेविंग्स खाते की तरह आधार कार्ड की मदद से पैसे निकाल सकते हैं और ट्रांसफर कर सकते हैं, साथ ही UPI एप की मदद से भी पैसे निकालने या ट्रांसफर करने की सुविधा भी इसमें शामिल होती है.
- इसमें NEFT/RTGS जैसे इलेक्ट्रॉनिक चैनल से कैश ट्रांजेक्शन पर कोई चार्ज नहीं देना होता है. साथ ही अगर आप कोई बंद अकाउंट को चालू कराते हैं तो उसके लिए भी आपको चार्ज नहीं देना होता है. वहीं अगर आप अपना जीरो बैलेंस अकाउंट क्लोज कराते हैं तो इसके लिए भी कोई चार्ज नहीं देना होता है.
ध्यान रखें ये बात
अगर आपके पास पहले से जीरो बैलेंस या बेसिक सेविंग अकाउंट (sbi basic savings account) है तो दूसरा कोई सेविंग अकाउंट (savings account) नहीं होना चाहिए. बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, अगर आपके पास पहले से सेविंग अकाउंट है और आपने जीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट भी खोला है तो पहले वाले अकाउंट को 30 दिनों के अन्दर क्लोज कराना होगा. जीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट (SBI Zero Balance savings account) होल्डर महीने में अपने बैंक या दूसरे बैंक के एटीएम या ब्रांच चैनल से महीने में 4 निकासी फ्री कर सकते हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें