हाल ही में लांच हुई हुंडई औरा खरीदने की सोच रहे हैं तो ऐसे करें बुकिंग, बचेंगे काफी पैसे
देश की दूसरी सबसे बड़ी कार कंपनी ह्युंदई इंडिया ने अपनी नई कार Hyundai AURA को लॉन्च कर दिया है. अगर आप इस गाड़ी को खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो आपके लिए एक आकर्षक ऑफर है. देश के सबसे बड़े बैंक SBI ने Hyundai Aura खरीदने के लिए आकर्षक ऑफर पेश किया है.
देश की दूसरी सबसे बड़ी कार कंपनी ह्युंदई इंडिया ने अपनी नई कार Hyundai AURA को लॉन्च कर दिया है. अगर आप इस गाड़ी को खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो आपके लिए एक आकर्षक ऑफर है. देश के सबसे बड़े बैंक SBI ने Hyundai Aura खरीदने के लिए आकर्षक ऑफर पेश किया है. अगर आप SBI YONO के जरिए इस गाड़ी की बुकिंग करते हैं तो आपको आपको गाड़ी के लिए लोन लेने पर प्रोसेसिंग फीस पर 50 फीसदी और ब्याज दर पर 25 फीसदी तक की छूट दी जाएगा.
ये है इस गाड़ी की कीमत
हुंडई ने Hyundai AURA को 5.79 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर पेश किया है. इस गाड़ी की अधिकतम एक्सशोरूम कीमत 9.3 लाख रुपये तक है. 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन वाली ऑरा की कीमत पूरे भारत में 8.64 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है, जबकि डीजल इंजन वेरिएंट में कार की एक्सशोरूम कीमत 7.73 लाख रुपये है. कंपनी की यह नई कार एक्सेंट की जगह लेगी. ह्युंडई ऑरा एक कॉम्पैक्ट सेडान कार है. भारत में आज इस कार की ग्लोबल लॉन्चिंग है. कंपनी ने इस कार पर से 19 दिसंबर 2019 को पर्दा उठाया था.
गाड़ी का इंजन है दमदार
कॉम्पैक्ट सेडान Hyundai AURA में तीन BS VI इंजन ऑप्शन है- 1.2 लीटर पेट्रोल, 1.0 लीटर टी-जीडीआई पेट्रोल और 1.2 लीटर डीजल इंजन. 1.2 लीटर Kappa T-GDI 4 सिलेंडर पेट्रोल इंजन 74 HP की पावर और 113 NM का टॉर्क जेनरेट करता है. इसी तरह 3 सिलेंडर 1.2 लीटर ECOTORQ डीजल इंजन 74 HP की पावर और 190 NM का टॉर्क जेनरेट करता है. दोनों ही इंजन स्टैंडर्ड 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन या 5-स्पीड AMY ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ लॉन्च किया गया है और 3 सिलेंडर 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन भी दिया गया है, जो 99 HP की पावर और 172 NM का टॉर्क जेनरेट करता है.
कार में फीचर्स
- 8 इंच का टच स्क्रीन स्मार्ट इन्फोटेंमेंट सिस्टम जो कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो बेस्ड है.
- पुश बटन स्टार्ट सिस्टम
- 5.3 इंच स्पीडोमीटर
- रीयर एसी वेंट
- बड़ा लगेज स्पेस
- रीयर पार्किंग कैमरा
- ड्राइवर रीयर मॉनीटर लगा है