अगर आपको पढ़ने लिखने का शौक है और आप लॉकडाउन के बीच ज्यादा से ज्यादा मैग्जीन या न्यूज पेपर पढ़ना चाहते हैं तो देश का सबसे बड़ा बैंक भारतीय स्टेट बैंक आपके लिए बेहद आकर्षक स्कीम लाया है. आपको SBIYONO के तहत डिजिटल न्यूज स्टैंड Magzter का एक महीने का फ्री सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है.  इस ऑफर के तहत आपको 5000 से अधिक मैग्जीन और न्यूज पेपर एक महीने तक फ्री में पढ़ने को मिलेंगे.  

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस तरह से लें ऑफर का फायदा

भारतीय स्टेट बैंक के इस ऑफर का फायदा लेने के लिए सबसे पहले आपको SBIYONO पर लॉगइन करना होगा.  इसके बाद बेस्ट ऑफर विकल्प पर क्लिक करना होगा.   यहां पर आपको Magzter के विकल्प को चुनना होगा. इस विकल्प को चुनने के बाद आपको कूपन कोड डालना होगा. 

कूपन कोड का करें इस्तेमाल 

फ्री में न्यूजपेपर और मैग्जीन पढ़ने के लिए आपको इस ऑफर के लिए कूपन कोड SBIWFH का इस्तेमाल करना होगा.  ये ऑफर सिर्फ 18 मई 2020 तक वैलिड है.  इसके बाद आप इस ऑफर का फायदा नहीं ले सकेंगे.  

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

एटीएम के इस्‍तेमाल के समय रखें इन बातों का ध्‍यान

  • एटीएम से पैसे निकालते समय या किसी तरह का ट्रांजेक्‍शन करते समय सबसे पहले यह देख लें कि स्‍क्रीन पर वेलकम मैसेज आ गया है.
  • एटीएम का पिन गोपनीय होता है इसलिए ध्‍यान रखें कि पिन डालते वक्‍त आसपास में कोई नहीं हो.
  • एटीएम ट्रांजेक्‍शन पूरा होने के बाद वेलकम स्‍क्रीन आने तक का इंतजार करें.
  • अगर आपने पैसे निकाले हैं तो चेक करें कि बैंक खाते से लिंक्‍ड मोबाइल नंबर पर एसएमएस आया है या नहीं.
  • एटीएम के आसपास संदिग्‍ध लोगों से सावधान रहें. अगर कोई बातचीत में उलझाना चाहें तो संभल जाएं. हो सकता है वही व्‍यक्ति आपके जाने के बाद आपका अकाउंट साफ करने वाला हो.
  • अगर एटीएम में कार्ड डालने का स्‍लॉट कुछ अलग सा दिखे तो संभल जाइए. हो सकता है कोई डिवाइस अलग से आपके कार्ड को रीड करने के लिए लगाई गई हो.
  • अगर, आपके अकाउंट से पैसे कटने का एसएमएस आता है और यह ट्रांजेक्‍शन आपने नहीं किया है तो इसकी सूचना तत्‍काल अपने बैंक को दें.
  • एटीएम में पिन डालने और सारी जानकारी देने के बाद भी कैश नहीं निकला या स्‍क्रीन पर 'कैश नहीं है' का मैसेज नहीं आता है तो बैंक को इसकी सूचना दें.