SBI Yono App: कई बार ऐसा होता है कि हम अपने बैंक अकाउंट का यूजरनेम या पासवर्ड भूल जाते हैं.  इसकी वजह से कई जरुरी काम नहीं हो पाता और हमें बैंक जाने का वक्त नहीं होता. लेकिन SBI yono app की मदद से आप घर बैठे यूजरनेम या पासवर्ड चेंज या रीसेट कर सकते हैं.  योनो का इस्तेमाल ऐप और वेबसाइट दोनों से किया जा सकता है. यह बिल पेमेंट, नेट बैंकिं, एफडी अकाउंट खोलने, बैंक लेनदेन का रिकॉर्ड रखने, ऑनलाइन शॉपिंग और टिकट बुक करने में मदद करता है. एसबीआई योनो ऐप को प्ले स्टोर और एप्पल स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है. स्टेट बैंक ने ट्वीट करके दी जानकारी डिजिटल सेविंग अकाउंट (Digital Saving Account) खोलने के बारे में जानकारी देते हुए स्टेट बैंक ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से इस बारे में ट्वीट करके जानकारी दी है कि आप घर बैठे यूजरनेम या पासवर्ड चेंज या रीसेट कर सकते हैं. इसके लिए आपको केवल योनो एसबीआई डाउनलोड करना होगा. इसके बाद आप आसानी से आप यूजरनेम या पासवर्ड चेंज या रीसेट कर सकते हैं. ऐसे रीसेट करें Username

  • एसबीआई की वेबसाइट onlinesbi.com पर जाएं.
  • पर्सनल बैंकिंग के तहत लॉगिन का चयन करें.
  • फिर अकाउंट डिटेल सेक्शन में यूजरनेम/लॉगिन पासवर्ड फॉरगोट पर क्लिक करें.
  • ड्रॉप डाउन मेनू से फॉरगॉट माय यूजरनेम पर जाएं.
  • पॉप विंडो पर नेक्स्ट पर क्लिक करें.
  • सीआईएफ नंबर, रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड डालकर सबमिट पर टैप करें.
  • अब ओटीपी दर्ज करें और कंफर्म पर क्लिक करें.
  • एसबीआई आपको नया योनो लॉगिन यूजरनेम देगा.

ऐसे करें SBI Yono पासवर्ड रीसेट

  • सबसे पहले onlinesbi.com पर जाएं
  • अकाउंट डिटेल सेक्शन में लॉगिन पासवर्ड फॉरगोट पर क्लिक करें
  • अब ड्रॉप डाउन मेनू से फॉरगॉट माई लॉगइन पासवर्ड चुनें.
  • अब पॉप विंडो पर Next पर क्लिक करें.
  • सीआईएफ नंबर, रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड सहित मांगी गई जानकारी भरें.
  • ओटीपी दर्ज कर कंफर्म पर क्लिक करें.
  • अब पासवर्ड रीसेट करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें.