देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) जल्‍छ ही प्लास्टिक डेबिट कार्ड बंद कर देगा. क्‍योंकि बैंक की योजना डिजिटल पेमेंट सर्विस को बढ़ावा देने की है. बैंक फिलहाल इस योजना पर काम कर रहा है और 18 महीने बाद सभी ATM कार्ड बेकार हो जाएंगे.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

देश में 90 करोड़ डेबिट कार्ड

स्टेट बैंक के चेयरमैन रजनीश कुमार ने बताया कि हमारी योजना डेबिट कार्ड को विड्रा करने की है. डेढ़ साल बाद ये कार्ड काम करना बंद कर देंगे. इसके बाद सिर्फ डिजिटल पेमेंट सर्विस काम करेगी. उन्होंने बताया कि देश में 90 करोड़ डेबिट कार्ड और 3 करोड़ क्रेडिट कार्ड हैं.

ऐसे निकलेगा ATM से पैसा

कुमार ने बताया कि डिजिटल पेमेंट गेटवे 'YONO' प्लैटफॉर्म की डेबिट कार्ड मुक्त देश बनाने में अहम भूमिका होगी. कुमार ने कहा कि योनो के जरिए ATM मशीनों से नकदी की निकासी या दुकानों से सामान की खरीदी की जा सकती है. बैंक पहले ही 68,000 'योनो कैशपॉइंट' की स्थापना कर चुका है और अगले 18 माह में इसे 10 लाख करने की योजना है. 

मार्च में 'योनो कैश' सेवा शुरू

गौरतलब है कि स्टेट बैंक ने इसी साल मार्च में 'योनो कैश' सेवा शुरू की है, जो ग्राहकों को बिना डेबिट कार्ड पैसे निकालने की सुविधा देता है. यह बेहद आसान होने के साथ ही सुरक्षित भी है. शुरुआत में यह सुविधा 16,500 एटीएम में उपलब्ध थी, बैंक अपने सभी एटीएम को इस सुविधा के लिए अपग्रेड कर रहा है.