SBI यह सेवा भी बंद करेगा, ग्राहक इस तारीख तक निकाल लें अपना पैसा
SBI ने अभी तक यह साफ नहीं किया है कि जिन खातों में बैलेंस है, बैंक उन्हें कब बंद करेगा.
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) मोबाइल वॉलेट SBI Buddy को बंद करेगा. एसबीआई ने अपने ग्राहकों को इसकी जानकारी दे दी है. बैंक का कहना है कि वह मोबाइल वॉलेट को बंद कर रहा है. अभी तक साफ नहीं है कि जिन खातों में बैलेंस है, बैंक उन्हें कब बंद करेगा. बैंक ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट के जरिये लोगों को सूचित किया कि 30 नवंबर तक मोबाइल वॉलेट SBI Buddy ठप हो जाएगा.
खबर के मुताबिक 2015 में SBI ने 13 भाषाओं में मोबाइल वॉलेट SBI Buddy को लॉन्च किया था. इसमें मास्टरकार्ड सर्विस प्रोवाइडर जबकि Accenture तकनीकी पार्टनर था. SBI से पहले HDFC पेजैप और ICICI पॉकेट नाम से अपना मोबाइल वॉलेट लॉन्च कर चुके हैं. 2017 के अंत तक एसबीआई वॉलेट के 12.505 मिलियन रजिस्टर्ड यूजर थे.SBI YONO लेगा जगह
एसबीआई ने त्योहारों से पहले इंटीग्रेटेड डिजिटल बैंकिंग प्लेटफॉर्म SBI YONO शुरू की है. साथ ही बैंक ने रिलायंस जियो के साथ एक डील भी की है. इसमें माई जियो ऐप SBI और जियो पेमेंट बैंक की मदद से वित्तीय सेवाएं देगा.
टॉप 5 फाइनेंशियल ऐप में है शामिल
SBI का योनो, ऐप स्टोर और प्ले स्टोर पर मौजूद शीर्ष 5 फाइनेंशियल ऐप्स में से एक है. योनो के लॉन्च होने के बाद, एसबीआई ने आईआरसीटीसी, बुकमाईशो, एसओटीसी, एक्सपीडिया, किंडल, बुकिंग डॉट कॉम और मोजार्टो सहित 25 नए ई-मर्चेंटस को इसमें शामिल किए हैं. इसके साथ ही टाटा मोटर्स, ह्युंदई, फोर्ड जैसी ऑटो कंपनियों के साथ योनो पर उपलब्ध मर्चेंट्स की कुल संख्या 85 तक पहुंच गई है.