SBI ने खत्म किए ये शुल्क, अब मुफ्त में कीजिए फंड ट्रांसफर
देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने डिजिटेल पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए इंटरनेट बैंकिंग, YONO ऐप व मोबाइल बैंकिंग के जरिए देश में किसी भी बैंक में RTGS सेवा के तहत फंड ट्रांसफर करने की सेवा पर किसी भी तरह का शुल्क न लेने का निर्णय लिया है.
देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने डिजिटेल पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए इंटरनेट बैंकिंग, YONO ऐप व मोबाइल बैंकिंग के जरिए देश में किसी भी बैंक में RTGS सेवा के तहत फंड ट्रांसफर करने की सेवा पर किसी भी तरह का शुल्क न लेने का निर्णय लिया है.
SBI इन सुविधाओं पर 01 अगस्त से नहीं लेगा शुल्क
बैंक ने अपने इंटरनेट बैंकिग, मोबाइल बैंकिंग और YONO ग्राहकों के लिए 01 अगस्त से IMPS (Immediate Payment Service) सुविधा के लिए भी शुल्क न लेने का निर्णय लिया है.
06 करोड़ पहुंची इंटरनेट बैंकिंग वाले ग्राहकों की संख्या
31 मार्च 2019 तक भारतीय स्टेट बैक (SBI) के इंटरनेट बैंकिंग इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों की संख्या 06 करोड़ के करीब पहुंच गई थी. वहीं बैंक की मोबाइल बैंकिंग सेवा प्रयोग करने वाले ग्राहकों की संख्या लगभग 1.41 करोड़ के करीब पहुंच चुकी है.
मोबाइल बैंकिंग में है 18 फीसदी की हिस्सेदारी
भारतीय स्टेट बैंक का देश के बैंकिंग कारोबार में मोबाइल बैंकिंग में हिस्सेदारी 18 फीसदी की है. वहीं बैंक के रजिस्टर्ड YONO ग्राहकों की संख्या भी लगभग एक करोड़ के करीब पहुंच चुकी है. बैंक की ओर से डिजिटल पेमेंट को शुल्क मुक्त किए जाने से आने वाले दिनों में ऐसे ग्राहकों की संख्या और बढ़ने की संभावना है.