कर्ज में डूबी रकम को वापस लेने के लिए भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) गिरवी रखी हुई प्रॉपर्टी को नीलाम करने जा रहा है. इस प्रॉपर्टी में मकान, दुकान, शॉपिंग कॉम्पलेक्स और प्लॉट शामिल हैं. एसबीआई (SBI) के पास यह प्रॉपर्टी लोन के बदले गिरवी रखी हुई है और बैंक अब लोन नहीं चुका पाने की स्थिति में डिफॉल्टर हो चुके अकाउंट होल्डर की प्रॉपर्टी की नीलाम (E Auction) करने जा रहा है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लोन नहीं चुका पाने की स्थिति में बैंक के पास अधिकार होता है कि वह गिरवी रखी हुई प्रॉपर्टी की नीलमी कर अपनी रकम वसूल करे. बैंक समय-समय पर फंसे कर्ज की रिकवरी के लिए प्रॉपर्टी की नीलामी करते रहते हैं.

आप भी भाग ले सकते हैं नीलामी में

जब एसबीआई गिरवी रखी हुई प्रॉपर्टी को नीलाम करने जा रहा है तो आपके पास मौका है कि आप भी उस नीलामी में हिस्सा लेकर अपनी जरूरत के हिसाब से प्रॉपर्टी खरीद लें. भारतीय स्टेट बैंक 26 फरवरी को गिरवी रखी हुई पॉप्रर्टी की ई-नीलामी करने जा रहा है. आप एसबीआई की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर इस नीलामी के बारे में जानकारी हासिल कर सकते हैं. एसबीआई कोयम्बटूर (Coimbatore) यह नीलामी करने जा रहा है.

पहले जुटा लें जानकारी

किसी भी नीलामी से पहले बैंक नीलाम की जा रही है प्रॉपर्टी के बारे में अखबार और वेबसाइट पर जानकारी दी जाती है. प्रॉपर्टी का रिजर्व प्राइज भी इस जानकारी में दिया जाता है. बैंक की ब्रांच में भी जाकर इस नीलामी के बारे में जानकारी हासिल कर सकते हैं. 

 

ऐसे हिस्सा ले सकते हैं नीलामी में

अगर आप भी बैंक की इस नीलामी में हिस्सा लेकर कोई प्रॉपर्टी खरीदना चाहते हैं तो पहले आपको रजिस्ट्रेशन करवाना होगा. रजिस्ट्रेशन के समय आपको अर्नेस्ट मनी डिपॉजिट (EMD) करनी होगी. अपना केवाईसी करवाना होगा. सारे डाक्यूमेंट जमा होने के बाद बैंक आपको एक पासवर्ड देता है. इस पासवर्ड के सहारे आप ई-ऑक्शन में हिस्सा लेकर बोली लगा सकते हैं.

जिस बिडर की सबसे ज्यादा बोली होगी, प्रॉपर्टी उसके नाम कर दी जाएगी. अगर आप इस ई-नीलामी में हिस्सा लेना चाहते हैं तो आप bankeauctions.com या ibapi.in या sbi.auctiontiger.net पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते  हैं.