एटीएम (ATM) धोखाधड़ी के बढ़ते मामलों के बीच देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई (SBI) ने अपने ग्राहकों का पैसा सुरक्षित रखने के लिये नया इंतजाम किया है. इसके तहत SBI ने अपने एटीएम से रात आठ बजें के बाद 10,000 रुपये से अधिक की रकन निकालने पर OTP (वन टाइम पासवार्ड) बेस्‍ड विड्राल सेवा शुरू करने का ऐलान किया है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

SBI के मुताबिक रात 8 बजे से सुबह 8 बजे तक यह सेवा 1 जनवरी 2020 से लागू होगी. ग्राहक को PIN के साथ OTP भी डालना होगा तभी विड्राल होगा. डेबिट कार्ड के साथ एसबीआई ATM का इस्‍तेमाल करने वाले ग्राहकों को पैसा निकालने के लिए अपने रजिस्‍टर्ड मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी को भी डालना होगा. यह नियम 10,000 रुपये से अधिक निकालने पर लागू होगा. 

SBI के मुताबिक बैंक ने एटीएम के जरिये होने वाली धोखाधड़ी और अवैध लेन-देन पर अंकुश लगाने को लेकर सुरक्षा का यह अतिरिक्त कदम उठाया है. वेरिफिकेशन के इस अतिरिक्त कदम से SBI के डेबिट कार्डधारकों का क्लोन बनाने और डिवाइस से कार्ड की जानकारी चुराकर खाते से रकम निकल जाने के जोखिम से बचाव होगा.

 

OTP सिस्‍टम एक संख्या होगी, जो निकासी के दौरान Debit कार्ड यूजर का वेरिफिकेशन करेगी. हालांकि SBI ग्राहकों के लिये यह सुविधा दूसरे बैंकों के एटीएम से निकासी करने पर उपलब्ध नहीं होगी.

इसका कारण यह है कि यह सुविधा ‘नेशनल फाइनेंशियल स्विच’ पर विकसित नहीं हुई है. देश के सबसे बड़े बैंक की शाखाओं की संख्या करीब 22,000 है जबकि 58,500 से अधिक का एटीएम/स्वचालित जमा सह-निकासी मशीनों (ADWM) का नेटवर्क है.