देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक SBI (State bank of india) ने एक बार फिर ब्याज दरें घटा दी हैं. शुक्रवार को आरबीआई (RBI) ने रेपो रेट में कटौती की है, जिसके बाद देर शाम को एसबीआई ने भी फिक्सड डिपॉजिट की ब्याज दरें कम कर दीं. इससे पहले स्टेट बैंक ने 10 मार्च को भी ब्याज दरों में कटौती की थी. जानिए अब आपके फिक्स डिपॉजिट की नई दरें क्या होंगी-

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

0.50 फीसदी की हुई कटौती

बता दें एसबीआई ने ब्याज दरों में 0.50 फीसदी की कटौती की है. इस कटौती के बाद सभी ग्राहकों को पहले की तुलना में एफडी पर कम ब्याज मिलेगा. फिक्स्ड डिपॉजिट पर SBI की नई दरें 28 मार्च से लागू हो गई हैं. यानी आज से ब्याज से होने वाली आय कम हो गई है. 

SBI की नई ब्याज दरें

समय ब्याज दर (फीसदी में) सीनियर सिटीजन
7 दिन से लेकर 45 दिन 3.50 4.00
46 दिन से लेकर 179 दिन 4.50 5.00
180 दिन से 210 दिन 5.00 5.50
211 दिन से 1 साल से कम 5.00 5.50
1 साल से 2 साल से कम अवधि 5.70 6.20
2 साल से 3 साल से कम अवधि 5.70 6.20
3 साल से 5 साल से कम अवधि 5.70 6.20
5 साल से 10 साल 5.70 620

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

आरबीआई ने रेपो रेट में की थी कटौती

बता दें बैंक ने सभी तरह की एफडी पर ब्याज दरों में 0.50 फीसदी की कैंची चलाई है. शुक्रवार को आरबीआई ने रेपो रेट में 75 बेसिस प्वाइंट की कटौती की थी. इस कटौती के बाद रेपो रेट 5.15 फीसदी से घटकर 4.40 फीसदी हो गई है. आरबीआई के इस फैसले से लोन की ईएमआई चुकाने वालों को राहत मिलेगी. इससे सभी तरह के कर्ज सस्ते होंगे. इसके बाद ही एसबीआई ने एफडी की ब्याज दर में कटौती का ऐलान किया.