बैंक अब खुद चलकर आएगा आपके घर, SBI ने शुरू की डोर-स्टेप सर्विस
भारतीय स्टेट बैंक ने विशेष लोगों के लिए डोर-स्टेप बैंकिंग सुविधा शुरू की है. इस सर्विस के तहत बैंक खुद चलकर आपके घर आएगा और रुपये के लेनदेन समेत तमाम काम आप घर बैठे ही कर सकते हैं.
डिजिटल भारत के इस युग में बैंकिंग से जुड़े ज्यादातर काम ऑनलाइन हो रहे हैं. लोग घर बैठे ही बैंक से संबंधित तमाम काम कर सकते हैं. फिर भी कुछ काम ऐसे हैं जिनके लिए आपको बैंक जाना ही पड़ता है. बुजुर्ग, दिव्यांग आदि विशेष लोगों को बैंक जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. देश के सबसे बड़े सार्वजनिक बैंक भारतीय स्टेट बैंक ने विशेष लोगों की समस्या को देखते हुए डोर-स्टेप बैंकिंग सुविधा शुरू की है. डोर-स्टेप बैंकिंग सुविधा के तहत बैंक खुद चलकर आपके घर आएगा और रुपये के लेनदेन समेत तमाम काम आप घर बैठे ही कर सकते हैं.
खास लोगों के लिए खास सर्विस
एसबीआई ने सीनियर सीटिजन, दिव्यांग तथा अन्य स्पेशल लोगों के लिए डोर स्टेप बैंकिंग सर्विस शुरू की है. यह सर्विस उन खातों पर ही मिलेगी जो केवाईसी के तहत अपडेट हैं और जिन ग्राहकों के पास रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर है. इसके अलावा ये ग्राहक बैंक की ब्रांस के 5 किलोमीटर के दायरे में आते हैं और जिनका बैंक में निजी खाता है. यानी नॉन पर्सनल, ज्वाइंट तथा छोटे बच्चों के खाते पर यह सुविधा नहीं मिलेगी.
क्या मिलेगी सुविधा
डोर स्टेप बैंकिंग सर्विस के जरिए एसबीआई अपने ग्राहकों को कैश जमा करने, कैश की डिलीवरी, चेक लेने, चेकबुक देने, ड्राफ्ट देने, डाक्यूमेंट्स लेने, तथा आयकर से संबंधित दस्तावेज लेने जैसी सुविधाएं दे रहा है.
चुकानी होगी फीस
भारतीय स्टेट बैंक ने डोर-स्टेप सर्विस के लिए मामूली चार्ज लगाया है. डोर स्टेप सर्विस के लिए पात्र ग्राहकों को एक निश्चित शुल्क देना होगा. इसके लिए पैसे के प्रत्येक लेनदेन पर ग्राहक को 100 रुपये की फीस अदा करनी होगी. अन्य सुविधा के लिए 60 रुपये प्रति सर्विस चार्ज देना होगा.
जी बिजनेस LIVE TV देखें
www.sbi.co.in से हासिल कर सकते हैं.