SBI special deposit scheme launched: भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) ने 75वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर एक खास तरह की स्कीम शुरू की है. भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) ने स्पेशल डिपॉजिट स्कीम (Special Deposit Scheme) को लेकर लोगों के साथ एक जानकारी साझा की है. एसबीआई (SBI) ने एसबीआई प्लेटिनम डिपॉजिट (SBI Platinum Deposits) नामक एक स्कीम शुरू की है. जिसे ग्राहक 14 सितंबर तक करा सकते हैं, बैंक की ओर से इसके तहत कई तरह के फायदे दिए जा रहे हैं. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) ने अपने ऑफिश्यली ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए कहा कि प्लेटिनम डिपॉजिट्स (Platinum Deposits) के साथ देश की आजादी को मनाने का वक्त आ गया है. एसबीआई के साथ मिलकर टर्म डिपॉजिट्स (Term Deposits) और स्पेशल टर्म डिपॉजिट्स (Special Term Deposits) का फायदा उठाएं. यह ऑफर सिर्फ 14 सितंबर 2021 तक वैलिड रहेगी. 14 सितंबर 2021 तक डिपॉजिट्स कराने वाले ग्राहक इसका लाभ ले पाएंगे. 

क्या होता है स्पेशल डिपॉजिट्स स्कीम 

अगर आप कहीं एकमुश्त पैसे जमा करने के बारे में सोच रहे हैं तो SBI का प्लेटिनम डिपॉजिट्स (Platinum Deposits) स्कीम आपके काम का है. SBI प्लेटिनम डिपॉजिट में ग्राहक 75 दिन, 525 दिन और 2250 दिनों के लिए पैसा फिक्स्ड करा सकता है. वहीं NRE और NRO टर्म डिपॉजिट्स सहित डोमेस्टिक रिटेल टर्म डिपॉजिट्स (2 करोड़ रुपये से कम) इस स्कीम का फायदा उठा सकते हैं. इसमें मिलने वाला इंटरेस्ट रेट भी दूसरे डिपॉजिट्स स्कीम की तुलना में अधिक होती है. 

जानें ब्याज दर और स्कीम के दूसरे फीचर्स

भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) ने इस स्कीम को आजादी के दिन यानी 15 अगस्त से शुरू किया है. इसे कराने की अंतिम तारीख 14 सितंबर 2021 रखी गई है. इस स्कीम के तहत 75 दिनों के टर्म डिपॉजिट पर 3.90% ब्याज दिया जाएगा. वहीं प्लेटिनम डिपॉजिट पर 3.95% ब्याज देने का प्रस्ताव है. 535 दिनों के समय सीमा के लिए अभी 5.00% ब्याज मिल रहा है. लेकिन प्लेटिनम पर 5.10% ब्याज ही मिलेगा. वहीं, 2250 दिन के टर्म डिपॉजिट पर 5.40% की जगह 5.55% ब्याज देने का प्रस्ताव है.यानी अगर आपको कम समय में अपने पैसे पर ज्यादा ब्याज चाहिए तो आप इस स्कीम का फायदा उठा सकते हैं.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें