SBI savings account link with PAN number: अगर आपके पास एसबीआई का अकाउंट (SBI savings account) है  या हाल में अकाउंट ओपन कराया है और आपने पैन कार्ड (PAN Card) से इसे लिंक नहीं कराया है तो आप बहुत आसानी से यह काम पूरा कर सकते हैं. इसे आप घर बैठे ऑनलाइन भी कर सकते हैं. हां, इसके लिए आपके पास इंटरनेट बैंकिंग (SBI internet banking) की सुविधा का होना जरूरी है. मान लीजिए आपके पास इंटरनेट बैंकिंग की सुविधा नहीं भी है, तब भी बैंक अकाउंट को पैन से लिंक कराया जा सकता है. उसके लिए भी प्रक्रिया मौजूद है. 

घर बैठे ऐसे करा सकते हैं लिंक

  • अकाउंट को पैन से लिंक (SBI savings account link with PAN) कराने के लिए सबसे पहले एसबीआई इंटरनेट बैंकिंग पोर्टल पर https://www.onlinesbi.sbi पर लॉग इन करें
  • वेबसाइट पर होम पेज ओपन होने पर स्क्रीन के बाईं तरफ My Accounts & Profile सेक्शन में Profile पर क्लिक करें या सीधे e-Service सेक्शन के जरिये PAN Registration पर जाकर क्लिक करें
  • ऐसा करने पर आगे बढ़ने के लिए पहले आपसे एसबीआई प्रोफाइल पासवर्ड डालने को कहा जाएगा, वह पासवर्ड डालें और सबमिट करें
  • सबमिट करते ही आपके सामने नेक्स्ट पेज होगा जिसपर आपका अकाउंट नंबर,नाम, CIF नंबर और अगर आपका पैन नंबर पहले से लिंक होगा तो पैन नंबर भी शो करेगा. नहीं तो Click here to Register का ऑप्शन दिखेगा, इसपर क्लिक कर दें.
  • क्लिक करने के बाद आपको अपना पैन नंबर डालना है और Submit पर क्लिक करना है. ऐसा करने पर आपको अपना नाम, CIF नंबर और पैन कार्ड नंबर शो करेगा, फिर Confirm पर क्लिक कर देना है. ऐसा करने पर आपको मोबाइल पर ओटीपी मिलेगा. इसे डालें और Confirm पर क्लिक करें. ऐसा करते ही आपका रिक्वेस्ट चला जाएगा. इसका नेक्स्ट पेज पर मैसेज शो करेगा.
  • अगले 7 वर्किंग दिनों में इस रिक्वेस्ट को पूरा करेगा. इसका मैसेज आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर चला जाता है.

अगर नहीं है इंटरनेट बैंकिंग एक्टिव

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आपने अकाउंट तो ओपन कराया लेकिन इंटरनेट बैंकिंग की सुविधा नहीं ली है या किसी वजह से इंटरनेट बैंकिंग एक्टिव नहीं है, तब भी आप अपने बैंक अकाउंट को पैन से लिंक (SBI savings account link with PAN number) करा सकते हैं. इसके लिए निम्न प्रक्रिया को अपनाना होता है.

  • इसके लिए आप अपनी नजदीकी एसबीआई शाखा में जाएं
  • यहां जाने से पहले अपने पैन कार्ड की कॉपी साथ रखें
  • ब्रांच में जाकर रिक्वेस्ट फॉर्म भरें
  • पैन कार्ड की जेरोक्स कॉपी के साथ रिक्वेस्ट फॉर्म जमा करें
  • जरूरी वेरिफिकेशन के बाद ब्रांच की तरफ से बैंक अकाउंट और पैन को लिंक कर दिया जाएगा.
  • आपको की लिंक (SBI savings account link with PAN) होने की स्थिति के बारे में अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक SMS मिलेगा.

    Zee Business Hindi Live TV यहां देखें