स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने टर्म डिपॉजिट का रेट फिर से घटा दिया है. इस बार उसने ब्याज दरों में 40 बेसिस प्‍वाइंट की कटौती की है. नई दरें 27 मई से प्रभावी हैं. बैंक ने बाकायदा Term deposit पर नई ब्‍याज दर का चार्ट भी जारी किया है. एसबीआई की साइट के मुताबिक बैंक ने 2 करोड़ से कम और ज्‍यादा दोनों तरह के TD पर ब्‍याज में कटौती की है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

2 करोड़ रुपए से नीचे के जमा पर नई ब्याज दरें

Tenure Interest
7 दिन से 45 दिन 2.9%
46 दिन से 179 दिन 3.9%
180 दिन से 210 दिन 4.4%
211 दिन से 1 साल से कम 4.4%
1 साल से 2 साल से कम 5.1%
2 साल से 3 साल से कम 5.1%
3 साल से 5 साल से कम 5.3%
5 साल और 10 साल तक 5.4%

सीनियर सिटीजन

7 दिन से 45 दिन 3.4%
46 दिन से 179 दिन 4.4%
180 दिन से 210 दिन 4.9%
211 दिन से 1 साल से कम 4.9%
1 साल से 2 साल से कम 5.6%
3 साल से कम 2 साल 5.6%
3 साल से 5 साल से कम 5.6%
5 साल और 10 साल तक 6.2%

हालांकि इस महीने की शुरुआत में बैंक ने Senior citizen के लिए आकर्षक सेविंग योजना लॉन्‍च की थी, जिससे उन्‍हें अधिक ब्‍याज आय हो. SBI ने कहा था कि ब्याज दरों में गिरावट के मौजूदा दौर में वरिष्ठ नागरिकों के लिए नया उत्पाद SBI wecare deposit पेश किया गया है.

इस नई deposit scheme के तहत वरिष्ठ नागरिकों को 5 साल और उससे अधिक के जमा पर 0.30 प्रतिशत अतिरिक्त प्रीमियम दिया जाएगा. योजना 30 सितंबर तक लागू रहेगी.