देश के सबसे बड़े बैंक SBI ने लोन की ब्‍याज शर्तों में बदलाव किया है. इससे होम और कार लोन लेने वाले ग्राहकों को झटका लग सकता है. आपको बता दें कि बैंक ने रेपो रेट लिंक होम लोन स्‍कीम (RLLR) को वापस ले लिया है. मतलब बैंक फिलहाल पुरानी MCLR व्‍यवस्‍था पर ही लोन देगा. बैंक ने यह जानकारी अपने Twitter हैंडल पर साझा की है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरअसल एक Twitter user @yashuk22 ने SBI से ट्विटर हैंडल पर जानना चाहा था कि RLLR स्‍कीम में अपना लोन ट्रांसफर कराने के लिए उन्‍हें क्‍या करना होगा. साथ ही उन्‍होंने अपने मौजूदा होम लोन को RLLR स्‍कीम में कन्‍वर्ट कराने की फीस भी जाननी चाही थी. SBI ने कहा कि RLRR स्‍कीम को फिल्‍हाल विड्रा कर लिया गया है. MCLR पर होम लोन दिया जा रहा है.

SBI बोर्ड लेगा फैसला

SBI के सूत्रों ने बताया कि बैंक बोर्ड में अभी इस पर तगड़ा डिस्‍कशन चल रहा है. आने वाले दिनों में SBI इसका सर्कुलर जारी करेगा. आपको बता दें कि SBI ने RLLR सुविधा 1 जुलाई को लॉन्‍च की थी और ऐसा करने वाला वह देश का पहला बैंक था. SBI ने इसका ऐलान अप्रैल में ही कर दिया था. इसके बाद कई बैंकों ने इस सुविधा को लॉन्‍च किया.

RBI की डेडलाइन

RBI ने सभी बैंकों से कहा है कि वे 1 अक्‍टूबर 2019 से ही RLLR स्‍कीम के तहत ही लोन बांटें. ऐसे में SBI का यह कदम ग्राहकों को हैरानी में डालने वाला है.

क्‍या है RLLR

रेपो रेट लिंक्ड लेंडिंग रेट (RLLR) पर मिलने वाला होम लोन MCLR से सस्‍ता होता है क्‍योंकि इसके पीछे मकसद कस्टमर्स तक रेपो रेट में कटौती का फायदा जल्द से जल्द पहुंचाना है. बैंक MCLR बेस्ड होम लोन दे रहे हैं, जिसकी शुरुआत 1 अप्रैल 2016 के बाद हुई. इसमें तय हुआ था कि कोई भी बैंक MCLR से कम ब्याज दर पर लोन नहीं देगा.