देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने MCLR में कटौती का ऐलान किया है. बैंक ने सभी अवधि के लिए एमसीएलआर में कटौती का ऐलान किया है. MCLR में 10 बेसिस प्वाइंट यानी 0.10 फीसदी की कटौती की गई है. अब 1 साल के MCLR की ब्याज दर 8.25% से घटाकर 8.15% कर दी गई है. नई दरें 10 सितंबर से लागू होंगी. वित्त वर्ष 2019-20 में यह पांचवीं बार है जब एसबीआई ने अपनी कर्ज की दरों में कटौती की है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

टर्म डिपॉजिट की दरों में भी कटौती

घटती ब्याज दरें और अधिक मात्रा में लिक्विडिटी बढ़ने पर बैंक ने टर्म डिपॉजिट की दरों में भी बदलाव किया है. इसकी नई दरें भी 10 सितंबर से लागू होंगी. बैंक ने रिटेल टर्म डिपॉजिट की दरों में 20-25 बीपीएस यानी 0.20-0.25 फीसदी की कटौती की है. वहीं, सभी अवधि के लिए बल्क टर्म डिपॉजिट की दरों में 10-20 बीपीएस यानी 0.10-0.20 फीसदी तक घटा दिया है. 

1 मई से अब तक एसबीआई कर्ज की दरों में 40 बेसिस प्वाइंट की कटौती कर चुका है. 1 मई से पहले एसबीआई की दरें 8.55 फीसदी पर थीं, जो अब घटकर 8.15 फीसदी हो चुकी हैं. इससे पहले एसबीआई ने 10 जून को भी एमसीएलआर की दरों में कटौती की थी. 

नई MCLR दर 10 सितंबर से लागू