देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई ने अपने ग्राहकों को बड़ा तोहफा दिया है. आरबीआई के रेपो रेट में कटौती के बाद बैंक ने लोन की दरों में कटौती की है. बैंक ने एमसीएलआर और होम लोन की दरों में कटौती की है. ये कटौती 10 अप्रैल से लागू होगी. दूसरी तरफ सेविंग बैंक अकाउंट की ब्याज दर में भी बदलाव किया है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

MCLR, होम लोन दर में की कटौती

बैंक ने सभी अवधि के लिए एमसीएलआर की दर में 0.05 फीसदी की कटौती की है. वहीं, 30 लाख रुपए तक के होम लोन पर ब्याज की दर 0.10 फीसदी घटा दी है. 30 लाख तक होम लोन पर नई ब्याज दर की रेंज 8.60 फीसदी से लेकर 8.90 फीसदी तक होगी. पहले ये रेंज 8.70 फीसदी से 9.00 फीसदी तक थी.

सेविंग रेट में भी किया बदलाव

बैंक ने लोन को रेपो रेट से भी लिंक किया है. इसी कारण एसबीआई ने सेविंग रेट में भी बदलाव किया है. 1 लाख रुपए तक के बैलेंस पर अब 3.50 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा. वहीं, 1 लाख से ऊपर के बैंलेस पर ब्याज की दर 3.25 फीसदी होगी. ये नई दर 1 मई 2019 से लागू होंगी.

HDFC बैंक ने भी की थी कटौती

इससे पहले प्राइवेट सेक्टर के बड़े बैंक HDFC ने भी सोमवार को MCLR में 5-10 बेसिस प्वॉइंट की कटौती की थी. कटौती के बाद तय की गई नई दरें 8 अप्रैल से लागू हो गई हैं. एचडीएफसी बैंक के इस फैसले के बाद होम लोन, ऑटो लोन और पर्सनल लोन लेना सस्ता हो जाएगा. 

कितनी की गई कटौती

HDFC बैंक ने MCLR में 0.05-0.10 फीसदी की कटौती की है. HDFC बैंक ने 1 साल के कर्ज पर MCLR 8.75 फीसदी से घटाकर 8.70-8.65 फीसदी कर दिया है. बैंक के ज्यादातर कर्ज इसी अवधि की ब्याज दर से जुड़े होते हैं. इसके अलावा बैंक ने छह महीने, तीन महीने और एक महीने के एमसीएलआर को घटाकर 8.50-45 फीसदी, 8.40-35 फीसदी और 8.30 फीसदी किया है.