ATM से पैसा निकालते समय SBI की इस सुविधा का उठाएं लाभ, करेंगे यह काम तो कभी नहीं होगा नुकसान
SBI OTP-based ATM cash withdrawal: भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के ग्राहक वन-टाइम पासवर्ड (ओटीपी) के जरिए पैसे निकाल सकते हैं.
ओटीपी के जरिए इस तरह निकाले एटीएम से पैसा.
ओटीपी के जरिए इस तरह निकाले एटीएम से पैसा.
SBI OTP-based ATM cash withdrawal: बढ़ते फ्रॉड की होने वाली घटनाओं से लोगों को सतर्क करने के लिए बैंक लगातार ग्राहकों को जागरूक करने का काम करती रहती है. बैंक कई तरह के प्रयास करती रहती है जिससे इस तरह की घटनाओं पर लगाम लगाया जा सके. एटीएम से जुड़ी धोखाधड़ी से बचने के लिए भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के ग्राहक वन-टाइम पासवर्ड (ओटीपी) के जरिए पैसे निकाल सकते हैं.
एसबीआई के ग्राहक हर बार अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर पर जारी ओटीपी और साथ ही अपने डेबिट कार्ड पिन डालकर एटीएम से 10,000 रुपये या उससे अधिक की निकासी कर सकते हैं. यह सुविधा 1 जनवरी, 2020 से चालू है. एटीएम पिन के साथ ग्राहकों को ओटीपी भी लिखना होगा. जिसके बाद ही एटीएम से पैसा निकल पाएगा. इससे एटीएम के जरिए होने वाले फ्रॉड के चांस बेहद कम होंगे.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
ओटीपी के जरिए इस तरह निकाले एटीएम से पैसा
एटीएम से पैसा निकालने के लिए बैंक की तरफ से आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर एक ओटीपी जाएगा. यह चार अंकों का ओटीपी होगा, जिसका प्रयोग कस्टमर सिर्फ एक बार ही कर पाएंगे. एक बार जब अपना अमाउंट दिख देंगे और पैसा निकालने की प्रक्रिया में आगे बढ़ेंगे तब आपको ओटीपी लिखने का विकल्प दिखेगा. आपके मोबाइल पर आए ओटीपी आने के बाद ट्रांजैक्शन कंप्लीट हो जाएगा.
Our OTP based cash withdrawal system for transactions at SBI ATMs is vaccination against fraudsters. Protecting you from frauds will always be our topmost priority.#ATM #OTP #SafeWithSBI #TransactSafely #SBIATM #Withdrawal #AmritMahotsav #AzadiKaAmritMahotsavWithSBI pic.twitter.com/g5P50lFhLw
— State Bank of India (@TheOfficialSBI) April 9, 2022
एटीएम से पैसे निकालते समय इन बातों का रखें विशेष ख्याल
एटीएम से पैसे निकालते समय या किसी अन्य तरह का ट्रांजेक्शन करते समय सबसे पहले यह देख लें कि स्क्रीन पर वेलकम मैसेज आ गया है. एटीएम का पिन गोपनीय होता है इसलिए ध्यान रखें कि पिन डालते वक्त आसपास में कोई नहीं हो. एटीएम से ट्रांजेक्शन पूरा होने के बाद वेलकम स्क्रीन आने तक का इंतजार करें. अगर आपने पैसे निकाले हैं तो चेक करें कि बैंक खाते से लिंक्ड मोबाइल नंबर पर एसएमएस आया है या नहीं.
04:14 PM IST