भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने अपने ग्राहकों के लिए अलर्ट जारी किया है. बैंक की ओर से कहा गया है कि अगर आपको कोई SMS आता है जिसमें आपसे कोई बैंकिंग डीटेल मांगी गई तो हो आप सतर्क हो जाएं. आपके साथ ठगी का प्रयास किया जा रहा है. आप ऐसे मैसेज पर कोई भी प्रतिक्रिया न दें.

बैंक नहीं मांगता ये जानकारियां
SBI ने अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि किसी अनजान नम्बर से अगर आपको कोई SMS मिला है तो उसे अपनी किसी भी तरह की जानकारी बिलकुल न दें. वहीं SBI Card की ओर से आपसे कभी भी आपकी गोपनीय जानकारी जैसे CVV या OTP नहीं मांगी जाती है. ऐसे में अगर कोई मैसेज भेज कर इस तरह की जानकारी मांगता है तो सतर्क हो जाएं.
 
जल्द कर लें ये काम
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India) के ग्राहकों अगर 31 दिसंबर तक आपने अपने पुराने डेबिट कार्ड को सरेंडर नहीं किया तो आपका डेबिट कार्ड बेकार हो जाएगा. साथ ही आप कोई भी डेबिट कार्ड ट्रांजेक्शन नहीं कर पाएंगे. दरअसल, SBI के मैग्नेटिक स्ट्रिप वाले एटीएम-कम-डेबिट कार्ड साल के अंत तक बेकार हो जाएंगे. बैंक इन्हें डीएक्टिवेट कर देगा. आरबीआई के निर्देशों के मुताबिक, एसबीआई ने अपने ग्राहकों के सभी मैग्नेटिक स्ट्रिप वाले कार्ड्स को EMV चिप और पिन आधारित कार्ड से बदलने के लिए अपील की है. अपने ट्वीट में बैंक ने कहा अपने मैग्नेटिक स्ट्रिप वाले कार्ड को ज्यादा सुरक्षित EMV चिप और पिन आधारित डेबिट कार्ड में बदलने के लिए अभी अप्लाई करें. अपनी होम ब्रांच में 31 दिसंबर 2019 तक अप्लाई किया जा सकता है.
 
 

 
ATM से पैसे निकालते समय इस बात का रखें ध्यान
 
  •     एटीएम से पैसे निकालते समय या किसी अन्‍य तरह का ट्रांजेक्‍शन करते समय सबसे पहले यह देख लें कि स्‍क्रीन पर वेलकम मैसेज आ गया है.
  •     एटीएम का पिन गोपनीय होता है इसलिए ध्‍यान रखें कि पिन डालते वक्‍त आसपास में कोई नहीं हो.
  •     एटीएम से ट्रांजेक्‍शन पूरा होने के बाद वेलकम स्‍क्रीन आने तक का इंतजार करें.
  •     अगर आपने पैसे निकाले हैं तो चेक करें कि बैंक खाते से लिंक्‍ड मोबाइल नंबर पर एसएमएस आया है या नहीं.
  •     एटीएम के आसपास संदिग्‍ध लोगों से सावधान रहें. अगर कोई बातचीत में उलझाना चाहें तो संभल जाएं. हो सकता है वही व्‍यक्ति आपके जाने के बाद आपका अकाउंट साफ करने वाला हो.
  •     अगर एटीएम में कार्ड डालने का स्‍लॉट कुछ अलग सा दिखे तो संभल जाइए. हो सकता है कोई डिवाइस अलग से आपके कार्ड को रीड करने के लिए लगाया गया हो.
  •     यदि, आपके अकाउंट से पैसे कटने का एसएमएस आता है और यह ट्रांजेक्‍शन आपने नहीं किया है तो इसकी सूचना तत्‍काल अपने बैंक को दें.
  •     एटीएम में पिन डालने और सारी जानकारी देने के बाद भी कैश नहीं निकला या स्‍क्रीन पर 'कैश नहीं है' का मैसेज नहीं आता है तो बैंक को इसकी सूचना दें.