SBI के इस ऑफर के जरिए 31 दिसम्बर तक खरीदें कार, मिलेगी भारी छूट
अगर आप गाड़ी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं और आपकी पसंद SUV है तो आपके लिए भारतीय स्टेट बैंक (SBI) आपके लिए बेहतरीन ऑफर लेकर आया है. अगर आप 31 दिसम्बर तक महिंद्रा मराज्जो (Mahindra Marazzo) गाड़ी बुक करते हैं तो इस गाड़ी की खरीद पर आपको 1.86 लाख रुपये तक की छूट मिल सकती है. SBI की ओर से दी जा रही छूट में गाड़ी के साथ एसेसरीज भी दी जाएंगी.
अगर आप गाड़ी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं और आपकी पसंद SUV है तो आपके लिए भारतीय स्टेट बैंक (SBI) आपके लिए बेहतरीन ऑफर लेकर आया है. अगर आप 31 दिसम्बर तक महिंद्रा मराज्जो (Mahindra Marazzo) गाड़ी बुक करते हैं तो इस गाड़ी की खरीद पर आपको 1.86 लाख रुपये तक की छूट मिल सकती है. SBI की ओर से दी जा रही छूट में गाड़ी के साथ एसेसरीज भी दी जाएंगी.
एसेसरीज पर मिलेगी छूट
SBI YONO के जरिए अगर आप महिंद्रा मराज्जो (Mahindra Marazzo) गाड़ी बुक करते है तो आपको लगभग 50000 रुपये तक की एसेसरीज भी मिलेगी. ये ऑफर सिर्फ 31 दिसम्बर तक के लिए वैलिड है. इसके बाद इसका लाभ नहीं मिलेगा.
सस्ता मिलेगा SBI कार लोन
SBI के इस ऑफर के तहत अगर आप SBIYONO के जरिए गाड़ी को बुक करते हैं और इस गाड़ी को खरीदने के लिए कार लोन (SBICarLoan) अप्लाई करते हैं तो आपको प्रोसेसिंग फीस पर 0.25 फीसदी तक की छूट दी जाएगी.
इस बात का रखें ध्यान
भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की ओर से ये स्पष्ट किया गया है कि गाड़ी की सेल, क्वालिटी, फीचर, आदि को लेकर SBI की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी. इसका मतलब ये है कि अगर गाड़ी में कोई खामी आती है तो आप SBI से कोई क्लेम नहीं कर सकते हैं.
घर खरीदने का शानदार मौका
अगर आप अपना घर लेने के बारे में सोच रहे हैं तो भारतीय स्टेट बैंक (SBI) आपका ये सपना पूरा करने में मदद कर सकता है. भारतीय स्टेट बैंक दिसम्बर महीने को ग्रह प्रवेश मंथ (Grihapravesh month) मना रहा है. इसके तहत ग्राहकों को हाउसिंग लोन लेने पर कई आकर्षक दिए जा रहे हैं. बैंक ने होम लोन (HomeLoan) की ब्याज दरों में कमी कर दी है. बैंक की ओर से 1 जनवरी 2020 तक के लिए अपने होम लोन की न्यूनतम ब्याज दर को 8.15 फीसदी से घटा कर 7.90 कर दिया है. ऐसे में अगर आप 01 जनवरी के पहले होम लोन लेते हैं तो आपको काफी सस्ता होम लोन मिलेगा.
इस तरह मिनटों में लें लोन का एप्रूवल