SBI Digital Saving Account: बैंकों के चक्कर लगाने से मिलेगा छुटकारा, घर बैठे खोले SBI अकाउंट, जानें पूरा प्रोसेस
SBI Digital Saving Account एसबीआई अपने डिजिटल बैंकिंग ऐप एसबीआई योनो (SBI YONO) के जरिए ग्राहकों को घर बैठे ही सेविंग अकाउंट खोलने की सुविधा देता है.
SBI Digital Saving Account: देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया अपने ग्राहकों की सुविधा के लिए हमेशा कुछ न कुछ अपडेट लाते रहता है. अब एसबीआई ने ट्वीट कर बताया कि अब आपको अपने अकाउंट खुलवाने के लिए बैंक के चक्कर काटने की जरूरत नहीं होगी. एसबीआई के नए ट्वीट के अनुसार आप घर बैठे बिना किसी पेपरवर्क के अपना अकाउंट खोल सकते हैं. एसबीआई अपने ग्राहकों को डिजिटल सेविंग अकाउंट खोलने की सुविधा देता है. ये सुविधा एसबीआई की ओर से योनो ऐप के जरिए ग्राहकों को दी जाती है.
केवल OTP से खुलेगा अकाउंट एसबीआई की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार कस्टमर सिर्फ अपने फोन पर आए ओटीपी और वीडियो केवाईसी के जरिए आसानी से डिजिटल सेविंग अकाउंट खोल सकते हैं. इसमें किसी तरह के पेपर डॉक्यूमेंट की जरूरत नहीं है. कोई भी ग्राहक एक समय पर एक मोबाइल के जरिए केवल एक ही डिजिटल सेविंग अकाउंट एसबीआई में खुलवा सकता है. डिजिटल सेविंग अकाउंट को आप ज्वाइंट अकाउंट के जरिए नहीं खुलवा सकते हैं. कौन खोल सकता है डिजिटल सेविंग अकाउंट- कोई भी भारत का नागरिक ये अकाउंट खुलवा सकता है.
- उम्र कम से कम 18 साल होनी चाहिए.
- पैन और आधार कार्ड
- ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर
क्या है प्रोसेस स्टेप 1- सबसे पहले प्ले स्टोर से YONO APP इंस्टॉल करें. स्टेप 2- एसबीआई योनो ऐप को खोलें और अकाउंट ओपनिंग सेक्शन में जाएं. स्टेप 3- डिजिटल सेविंग अकाउंट के अंदर अप्लाई नाउ पर क्लिक करें. स्टेप 4- ओपन विथ आधार यूजिंग ई- केवाईसी' (बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन) पर क्लिक करें. स्टेप 5- नया पेज खुलेगा, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी दर्ज करें. स्टेप 6- आपके रजिस्टर मोबाइल पर ओटीपी आएगा. इसे भरकर सबमिट पर क्लिक करें. स्टेप 7- अपनी निजी जानकारी भरकर अपनी सेल्फी अपलोड करें. स्टेप 8- इसके बाद आपको सर्विसेज और कार्ड टाइप चुनना होगा. स्टेप 9- नियम और शर्तें मान कर अपना ओटीपी वेरिफिकेशन करें.