SBI इलेक्ट्रिक कार खरीदने के लिए देगा सस्ता लोन, पेश किया नया ऑफर
भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने इलेक्ट्रिक (Electric) वाहन खरीदने वालों को ब्याज में 0.20 प्रतिशत छूट देने की घोषणा की है. इस पहल का मकसद इलेक्ट्रिक वाहन खंड को बढ़ावा देना है.
भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने इलेक्ट्रिक (Electric) वाहन खरीदने के लिए ग्रीन कार लोन (Green Car Loan) की शुरुआत की है. इस लोन की खास बात यह है कि इसमें मौजूदा कार लोन के ब्याज से 0.20 प्रतिशत छूट मिलेगी. यानि मौजूदा समय में बैंक पेट्रोल-डीजल कार खरीदने के लिए 9.25% से 9.75% ब्याज दर पर लोन ऑफर कर रहा है. ग्रीन कार लोन में यह ब्याज दर 0.20% कम होगी. इस पहल का मकसद इलेक्ट्रिक वाहन खंड को बढ़ावा देना है.
उद्योग के आंकड़े के अनुसार 2018-19 में 36 लाख कारों में से इलेक्ट्रिक वाहनों की हिस्सेदारी करीब 1,000 सालाना है. दो पहिया वाहनों को मिलाकर यह आंकड़ा 54,000 सालाना रहा है. इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने की कई नीतियों के बावजूद इस खंड में मांग जोर नहीं पकड़ पा रही है.
एसबीआई के MD (खुदरा और डिजिटल बैंकिंग) पीके गुप्ता ने कहा, ‘‘हमे भरोसा है कि एसबीआई ग्रीन कार कर्ज (इलेक्ट्रिक वाहन) योजना वाहन कर्ज खंड में बदलाव की अगुवा बनेगी और ग्राहकों के बीच इलेक्ट्रिक वाहन की मांग बढ़ाने में मदद करेगी.’’ इसके तहत ग्राहकों को 8 साल तक के लिए कर्ज दिया जाएगा. योजना शुरू होने के पहले 6 महीने में प्रोसेसिंग फीस नहीं लगेगा.
जी बिजनेस लाइव TV देखें :
इससे पहले एसबीआई ने अपनी बचत बैंक दरों (1 लाख रुपये से ज्यादा की सीमा) को बाह्य बेंचमार्क से जोड़ा था. ऐसा करके एसबीआई अपनी ब्याज दरों को जमा व कर्ज के साथ 1 मई, 2019 से बाह्य बेंचमार्क को जोड़ने की घोषणा करने वाला पहला बैंक बन जाएगा. दूसरे बैंक भी इस तरह का कदम उठा सकते हैं.