SBI Debit Card EMI: देश के सबसे बड़े बैंक SBI फेस्टिवल सीजन से पहले अपने ग्राहकों के लिए एक आकर्षक ऑफर लेकर आई है. जिसमें आप SBI Debit Card से की गई शॉपिंग की आसान किश्तों में EMI बनवा सकते हैं. 

SBI डेबिट कार्ड और ऑनलाइन EMI

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

SBI कस्टमर्स किसी मर्चेंट स्टोर से ड्यूरेबल सामान खरीदने के दौरान POS मशीन पर डेबिट कार्ड स्वाइप करते समय EMI की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं. इसके अलावा वे SBI Debit Card के माध्यम से अमेजन और फ्लिपकार्ट जैसे ई-कॉमर्स पोर्टलों के माध्यम से ऑनलाइन खरीदारी करते समय भी इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं.

Zee Business Hindi Live यहां देखें

 

क्या हैं इसके लाभ

  • जीरो प्रोसेसिंग फीस
  • जीरो डॉक्यूमेंटेशन और इंस्टेंट डिस्बर्सल
  • सेविंग अकाउंट के बैलेंस को ब्लॉक नहीं किया जाता

कैसे उठाएं स्कीम का लाभ

SBI कस्टमर्स बस कुछ आसान से स्टेप्स को फॉलो करके डेबिट कार्ड EMI और ऑनलाइन EMI का लाभ उठा सकते हैं.

1. डेबिट कार्ड ईएमआई 

  • मर्चेंट स्टोर पर POS मशीन पर SBI Debit Card स्वाइप करें.
  • इसके बाद Brand EMI और Bank EMI को सलेक्ट करें.
  • इसके बाद आपको अमाउंट और अवधि चुनना होता है.
  • POS मशीन पर अपनी एलिजिबिलिटी देखने के बाद पिन डालकर OK दबाएं.
  • एकबार आपकी मंजूरी देने के बाद आपके लोन का अमाउंट बुक हो जाएगा.
  • मर्चेंट स्टोर पर ही आपको नियम और शर्तों की एक चार्ज स्लिप दी जाती है, जिस पर आपको हस्ताक्षर करना होता है.

2. ऑनलाइन ईएमआई

  • बैंक में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से अमेजन और फ्लिपकार्ट पर लॉगिन करें.
  • मनपंसद की वस्तु को चुनकर भुगतान के लिए आगे बढ़ें.
  • Easy EMI ऑप्शन का विकल्प चुनकर SBI को सेलेक्ट करें.
  • आपको EMI की राशि खुद बता दी जाएगी, अवधि चुनकर आगे बढ़ें
  • इसके बाद आपको SBI लॉगिन पेज दिखेगा, जिसमें आपको इंटरनेट बैंकिंग या डेबिट कार्ड क्रेडेंशियल डालना होता है.
  • एक बार आप सभी नियम और शर्तों को मंजूरी दे दें, तो आपका ऑर्डर बुक हो जाता है.

लोन अमाउंट और ब्याज दर : SBI कस्टमर्स 8 हजार रुपये से लेकर 1 लाख रुपये तक के लोन का लाभ उठा सकते हैं. इस पर आपको 14.70 पर्सेंट के हिसाब से ब्याज देना होता है.

लोन टेन्योर : SBI कस्टमर्स 6, 9, 12, 18 महीनों के लचीले टेन्योर पर EMI का लाभ उठा सकते हैं. 

एलिजिबिलिटी : अगर आप भी जानना चाहते हैं कि आपको SBI डेबिट कार्ड पर कितना लोन मिल सकता है, इसके लिए आप बैंक में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 567676 पर DCEMI भेज सकते हैं.