इस समय अगर आपको पैसों की जरूरत हैं तो आपको बिल्कुल भी परेशान होने की जरूरत नहीं है. देश का सरकारी बैंक SBI (State Bank of india) आपके लिए इमरजेंसी लोन (Emergency Loan) लेकर आया है. इस लोन को लेने के लिए आपको बैंक जाने की भी जरूरत नहीं है. आपको घर बैठे ही यह लोन मिल जाएगा. इस लोन की खास बात यह है कि सिर्फ 45 मिनट में ही यह लोन आपको खाते में आ जाएगा. इसके लिए आपको कई दिनों का इंतजार नहीं करना पड़ेगा. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

6 महीने EMI देने की जरूरत भी नहीं

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने लॉकडाउन को देखते हुए इस लोन की शुरुआत की है. ये इमरजेंसी लोन सिर्फ एसबीआई ग्राहकों के लिए ही है. बैंक ने कहा है कि लोन लेने वाले ग्राहकों को 6 महीने तक किस्तें देने की जरूरत नहीं है. यानी आप अगर मई के महीने में एसबीआई से इमरजेंसी लोन लेते हैं, तो आपको अक्टूबर तक ईएमआई का भुगतान करने की जरूरत नहीं होगी. आपकी ईएमआई छह महीने के बाद से ही शुरू होगी.

देना होगा इतना ब्याज

बता दें बैंक ने ये लोन अपने ग्राहकों के लिए निकाला है. इस पर्सनल लोन के लिए ग्राहकों से 10.50 फीसदी की दर से ब्याज देना होगा. लोन के लिए चौबीस घंटे सातों दिन में कभी भी आवेदन किया जा सकता है. 

कितना मिल सकता है लोन

  • पर्सनल लोन : दो लाख रुपए तक
  • पेंशन लोन : ढाई लाख रुपए तक
  • सर्विस क्लास : पांच लाख रुपए तक

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

ऐसे करें अप्लाई

इस लोन के लिए आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा. आइए आपको बताते हैं वो आसान स्टेप्स-

  • ग्राहको को सबसे पहले अपने रजिस्टर्ड नंबर से PAPL<एकाउंट नंबर के आखिरी 4 अंक> लिखकर 567676 पर भेजना है
  • अब बैंक की ओर से आपको मैसेज के जरिए बता दिया जाएगा कि आप लोन लेने के योग्य हैं या नहीं.
  • योग्य ग्राहकों को चार प्रोसेस में लोन मिल जाएगा
  • इसके लिए आपको इसके बाद एसबीआई के एप में अवेल नाऊ (Avail Now) पर क्लिक करें
  • इसके बाद लोन की समय अवधि और अमाउंट सलेक्ट करें. 
  • इसके बाद में रजिस्टर्ड नंबर पर OTP आएगा. इसे डालते ही पैसा आपके खाते में आ जाएंगे.