भारतीय स्टेट बैंक (SBI) अपने ग्राहकों के लिए शानदार फैस्टिवल सीजन (festive season) ऑफर लाया है. बैंक की ओर से 10 से 14 दिसम्बर के बीच बैंक के ऐप YONOSBI के जरिए खरीदारी पर ये ढेरों ऑफर दिए जा रहे हैं. इस ऑफर के तहत अगर आप तनिष्क के सोने के आभूषण खरीदते हैं तो आपको 10 फीसदी का फ्लैट डिस्काउंट मिल रहा है.
 
खरीददारी पर मिल रहा है 50 फीसदी डिस्काउंट
भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के YONO ऐप से इस ऑफर के तहत इस फैस्टिवल में खरीददारी करने पर SBI के 17 मर्चेंट पार्टनर लगभग 50 फीसदी तक डिस्काउंट दे रहे हैं. SBI मर्चेंट पार्टनर में 17 e-commerce merchants जैसे Amazon, Lifestyle stores, Thomas Cook, EasemyTrip, OYO, Pepperfry और अन्य शामिल हैं. अगर आप SBI के मर्चेंट पार्टनर के जरिए शॉपिंग करते हैं और SBI credit या debit card के जरिए पेमेंट करते हैं तो आपको 10 फीसदी और कैशबैक मिल जाएगा.
 
 
 
आसान हुआ लोन लेना
SBI YONO Shopping Festival के दौरान अगर आप SBI से ऑटो लोन लेते हैं तो  31st December 2019 तक लिए जाने वाले ऑटो लोन पर ग्राहक को कोई भी प्रोसेसिंग फीस नहीं देनी होगी. वहीं अगर कोई ग्राहक इस दौरान हाउसिंग लोन या Home loans लेता है तो प्रोसेसिंग फीस पर 50 फीसदी तक डिस्काउंट दिया जाएगा.
 
 

 
SBI YONO  जल्द करें बुकिंग
State Bank of India साल खत्म होने पर इयर एंड सेल चला रहा है. इस सेल के तहत अगर आप सर्दियों की छु्टियों में कहीं घूमने जा रहे हों तो उस शहर में 35 फीसदी की छूट पर OYO होटल बुक कर सकते हैं.