SBI अकाउंटहोल्डर सिर्फ एक SMS से चेक करें बैलेंस और मिनि स्टेटमेंट, बैंक ने बताया तरीका
देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक SBI (State Bank of india) में खाता रखने वाले ग्राहकों के लिए बड़ी खुशखबरी है. अब से अकाउंटहोल्डर घर बैठे अपने खाते का बैलेंस (Account Balance) चेक कर सकते हैं.
देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक SBI (State Bank of india) में खाता रखने वाले ग्राहकों के लिए बड़ी खुशखबरी है. अब से अकाउंटहोल्डर घर बैठे अपने खाते का बैलेंस (Account Balance) चेक कर सकते हैं. इसके अलावा आप मिनि स्टेटमेंट (mini statement) की भी डिटेल्ड इंफोर्मेशन ले सकते हैं. डिजिटलाइजेशन के समय में आज भी कई ग्राहक ऐसे हैं जिनको अपने खाते का बैलेंस चेक करने के लिए परेशान होना पड़ता है. तो आइए आज हम आपको बताते हैं कि आप कैसे सिर्फ एक मैसेज के जरिए अपने खाते के बैलेंस के बारे में पता लगा सकते हैं-
SBI Quick से चेक कर सकते हैं बैलेंस
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की SBI क्विक एक ऐसी सेवा है, जिसके जरिए आप मिनटों में अपने खाते का बैलेंस चेक कर सकते हैं. इसके लिए आपको बस दो चरणों की एक बेहद सरल प्रक्रिया को फॉलो करना होगा. इस प्रोसेस को फॉलो करने के बाद आपके SBI खाते का बैलेंस आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आ जाएगा. बता दें कि खाते कै बैलेंस पता करने के अलावा आप मिनी स्टेटमेंट भी चेक कर सकते हैं. मिनि स्टेटमेंट चेक करने के लिए आपको एक भी रुपए खर्च नहीं करने होंगे.
मैसेज से ऐसे चेक कर सकते हैं बैलेंस
अपना मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन कराने के बाद आपको दोबारा अपने मैसेज बॉक्स में जाना होगा. यहां पर आपको मैसेज बॉक्स में BAL टाइप करना होगा. इस मैसेज को आपको 09223766666 पर भेजना होगा. इस मैसेज को सेंड करने के बाद आपको बैलेंस की डिटेल मिल जाएगी.
मिस्डकॉल से भी चेक कर सकते हैं बैलेंस
इसके अलावा आप मिस्डकॉल के जरिए बैलेंस पता कर सकते हैं. इसके लिए आपको सिर्फ 09223766666 पर कॉल करना होगा. इस नंबर पर कॉल करने पर दो या तीन रिंग के बाद कॉल अपने आप कट जाएगा और आपके मोबाइल पर बैंक बैलेंस की डिटेल्स आ जाएंगी.
SMS के जरिए फिल करें मिनि स्टेटमेंट
इसके अलावा आप SMS या मिस्डकॉल के जरिए मिनी स्टेटमेंट के बारे में भी पता लगा सकते हैं. मिनी स्टेटमेंट को चेक करने के लिए आपको मैसेज में MSTMT टाइप करके 09223866666 पर भेजना होगा. इसके बाद आपको मिनी स्टेटमेंट आपके मोबाइल नंबर पर मिल जाएगा. इसके अलावा मिस्डकॉल से मिनि स्टेटमेंट पता करने के लिए आपको 09223866666 नंबर डायल करना होगा. यहां आपको मिनिस्टेटमेंट की जानकारी मिल जाएगी.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
यहां से मिलेगी SBI Quick की पूरी जानकारी
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के SBI क्विक की पूरी जानकारी पता करने के लिए आपको सिर्फ अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 09223588888 पर HELP लिख कर SMS करना होगा इसके बाद आपके मोबाइल में एसबीआई क्विक से जुड़ी सभी जानकारी आ जाएगी.