हाल ही में SBI ने अपनी एक डिपॉजिट स्‍कीम लॉन्‍च की है. 444 दिनों की इस डिपॉजिट स्‍कीम का नाम है 'अमृत वृष्टि स्कीम'. आकर्षक ब्‍याज दर के कारण ये स्‍कीम चर्चा में है. 444 दिनों की अमृत वृष्टि स्कीम पर FD कराने पर 7.25% सालाना ब्याज दिया जा रहा है. वहीं सीनियर सिटीजन को .50% एक्‍स्‍ट्रा ब्‍याज यानी 7.75%  सालाना ब्‍याज के हिसाब से फायदा मिलेगा. 31 मार्च 2025 तक इस स्‍कीम में निवेश किया जा सकता है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अगर आप भी इस स्‍कीम में निवेश करने का मन बना रहे हैं तो यहां हम आपको अन्‍य बैंकों में चलने वाली डिपॉजिट स्‍कीम के ऑप्‍शन भी बता देते हैं. इन बैंकों में एसबीआई की अमृत वृष्टि स्कीम जितना ब्‍याज आपको सिर्फ 400 दिनों की डिपॉजिट स्‍कीम में मिल जाएगा. वहीं सुपर सीनियर सिटीजंस को विशेष फायदा मिल सकता है. यहां जानिए ऐसी कुछ स्‍कीम्‍स की डीटेल्‍स.

PNB में 400 दिनों की FD

PNB यानी पंजाब नेशनल बैंक अपने ग्राहकों को 400 दिनों की टर्म डिपॉजिट स्‍कीम (PNB Term Deposit Scheme) ऑफर करता है. इस स्‍कीम में भी आम ग्राहकों को 7.25% सालाना ब्याज दिया जा रहा है. वहीं सीनियर सिटीजन को .50% एक्‍स्‍ट्रा ब्‍याज यानी 7.75% और सुपर सीनियर सिटीजंस को 8.05% ब्‍याज दिया जा रहा है. बता दें कि 80 वर्ष या इससे अधिक उम्र के लोगों की गिनती सुपर सीनियर सिटीजन में की जाती है. इस स्‍कीम में अधिकतम 3 करोड़ तक रकम जमा की जा सकती है.

IND SUPER 400 DAYS 

वहीं इंडियन बैंक में भी ग्राहकों के लिए 400 दिनों की खास एफडी चलाई जाती है. IND SUPER 400 DAYS के नाम से चल रही ये एफडी कॉलेबल ऑप्‍शन के साथ मौजूद है. कॉलेबल एफडी का मतलब है कि इसमें आपको प्रीमैच्‍योर विड्रॉल की भी सुविधा दी जाती है. 400 दिन की इस एफडी में 10,000 रुपए से लेकर 3 करोड़ रुपए तक निवेश किए जा सकते हैं. इसमें भी सामान्‍य नागरिकों, सीनियर सिटीजंस और सुपर सीनियर सिटीजंस को अलग-अलग ब्‍याज दर ऑफर किया जा रहा है. सामान्‍य नागरिकों को इस एफडी में 7.25 फीसदी के हिसाब से ब्‍याज‍ दिया जाएगा. सीनियर सिटीजन को इस एफडी पर 7.75 फीसदी और सुपर सीनियर सिटीजन को 8 फीसदी ब्‍याज मिलेगा. 30 सितंबर 2024 तक इसमें निवेश किया जा सकता है.

BOB मॉनसून धमाका डिपॉजिट स्‍कीम 

BOB यानी बैंक ऑफ बड़ौदा में भी 399 दिनों की मॉनसून धमाका डिपॉजिट स्‍कीम चलाई जा रही है. इस स्‍कीम में भी आम ग्राहकों को 7.25% ब्याज ऑफर किया जा रहा है. वहीं सीनियर सिटीजन को .50% एक्‍स्‍ट्रा ब्‍याज यानी 7.75% की दर से ब्‍याज दिया जा रहा है.

444 दिनों की एफडी पर केनरा बैंक में भी SBI जितना ब्‍याज

इनके अलावा केनरा बैंक भी SBI की तरह ही 444 दिनों की टर्म डिपॉजिट स्‍कीम चलाता है. ये कॉलेबल स्‍कीम है जिसमें 3 करोड़ तक की राशि जमा की जा सकती है.  कॉलेबल एफडी का मतलब है कि इसमें आपको प्रीमैच्‍योर विड्रॉल की भी सुविधा दी जाती है. इसमें भी एसबीआई की अमृत वृष्टि स्‍कीम के समान ही ब्‍याज ऑफर किया जा रहा है. आम ग्राहकों को 7.25% और वरिष्‍ठ नागरिकों को 7.75% ब्‍याज दिया जा रहा है.