सार्वजनिक क्षेत्र का प्रमुख बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) 1 मई से बचत खातों (savings account) पर मिलने वाली ब्याज दरों में बदलाव करने जा रहा है. इसके तहत जिन बचत खातों में एक लाख रुपये से अधिक होंगे, उन्हें कम ब्याज मिलेगा. अब एक लाख से अधिक राशि वाले बचत खातों पर ब्याज दर 3.25 प्रतिशत होगी. इस महीने की शुरुआत में भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने रेपो रेट में 25 आधार अंकों की कटौती की थी. इसके कुछ लोग अनुमान जता रहे थे कि जमा दरों में भी कटौती होगी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एसबीआई की वेबसाइट sbi.co.in पर दी जानकारी के अनुसार एसबीआई 1 मई 2019 से बचत खाता जमाओं और छोटी अवधि के कर्ज के लिए अपनी प्रमुख दरों को आरबीआई के रेटो रेट से जोड़ देगा. एसबीआई बचत खातों में एक लाख रुपये तक रखने वाले लोगों को इस समय 3.50 प्रतिशत की दर से ब्याद देता है. हालांकि 1 मई से नई ब्याज दर 3.25 प्रतिशत होती.

एसबीआई ने हालांकि छोटी जमा रखने वाले ग्राहकों को राहत देने का फैसला किया है और इसलिए फिलहाल बचत खाते में एक लाख रुपये से कम पैसे रखने वाले लोगों को मिलने वाले ब्याज में कोई कटौती नहीं की गई है. इससे पहले एसबीआई ने 30 लाख रुपये तक के होम लोन की ब्याज दर में 0.10 प्रतिशत कमी करने का ऐलान किया था.