देश के प्रमुख सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अपने ग्राहकों को बढ़िया खबर दी है. बैंक ने अपने फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज की दरें बढ़ा दी हैं. नए साल के पहले बैंक की ओर से अच्छी खबर आई है. अब बैंक ने कुछ टेन्योर्स में डिपॉजिट पर 25 से 50 बेसिस पॉइंट की बढ़ोतरी की है, यानी कि अब डिपॉजिट पर ज्यादा फायदा मिलने वाला है. ये नई ब्याज दरें 27 दिसंबर यानी आज से लागू भी हो चुकी हैं. 

किस टेन्योर की FDs पर मिलेगा फायदा?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने 2 करोड़ से नीचे वाली एफडी पर ब्याज दरें बढ़ाई हैं. अगर टेन्योर की बात करें तो 1 साल से दो साल के अंदर, 2 साल से 3 साल के अंदर और 5 साल से अंदर की एफडी की छोड़कर सभी टेन्योर पर रेट हाइक हुआ है. सबसे ज्यादा अभी जो ब्याज मिल रही है, वो सबसे ज्यादा 2 साल से 3 साल तक के टेन्योर पर मिल रहा है. हालांकि, इसे रिवाइज नहीं किया गया है. अभी भी ये 7 फीसदी पर ही है. सीनियर सिटीजंस को इसी टेन्योर में सबसे ज्यादा ब्याज 7.50 फीसदी मिल रहा है.

General Public Senior Citizen
Tenors Existing Rates for Public w.e.f. 15/02/2023 Revised Rates for Public w.e.f. 27/12/2023 Existing Rates for Senior Citizen w.e.f. 15/02/2023 Revised Rates for Senior Citizen w.e.f. 27/12/2023
7 days to 45 days 3.00 3.50 3.50 4.00
46 days to 179 days 4.50 4.75 5.00 5.25
180 days to 210 days 5.25 5.75 5.75 6.25
211 days to less than 1 year 5.75 6.00 6.25 6.50
1 Year to less than 2 years 6.80 6.80 7.30 7.30
2 years to less than 3 years 7.00 7.00 7.50 7.50
3 years to less than 5 years 6.50 6.75 7.00 7.25
5 years and up to 10 years 6.50 6.50 7.50 7.50*

5 लाख की FD पर कितना मिलेगा रिटर्न?

अगर आपने 5 लाख की एफडी कर रखी है और सोच रहे हैं कि आपको अब कितना रिटर्न मिलेगा तो 1, 2 और 3 साल के टेन्योर पर रिटर्न देख लेते हैं. 

- 1 साल के लिए 5 लाख की एफडी पर आपको 6.80% की ब्याज दर के हिसाब से आपकी ब्याज से कमाई 34,877 रुपये होगी और मैच्योरिटी पर 5,34,877 रुपये मिलेंगे.

- 2 साल के लिए 5 लाख की एफडी पर आपको 7 फीसदी के रिटर्न के लिहाज से 74,441 रुपये की ब्याज से कमाई होगी और मैच्योरिटी पर आपको 5,74,441 रुपये मिलेंगे.

- 3 साल के लिए 5 लाख की एफडी पर अभी बैंक ने ब्याज बढ़ाकर 6.75 कर दिया है, अब आपको 1,11,196 रुपये बस ब्याज से कमाई होगी. और आपको मैच्योरिटी पर 6,11,196 रुपये मिलेंगे.