भारतीय स्टेट बैंक (SBI) अपने ग्राहकों को इंटरनेट बैकिंग (Internet or Online Banking) की सुविधा देता है. जिसके जरिए ग्राहक घर बैठे ही अपने बैंक से जुड़े काम कर सकते है.इस सर्विस में एसबीआई ग्राहक अपने अकाउंट बैलेंस को चेक कर सकते हैं, फंड ट्रांसफर कर सकते हैं, नई चेक बुक के लिए रिक्वेस्ट कर सकते हैं और डेबिट कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं. इन सर्विस के अलावा एसबीआई (SBI) में इंटरनेट बैंकिंग के जरिए ग्राहकों को फिक्स्ड डिपॉजिट और आरडी जैसी सुविधा भी मिलती है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अक्सर ऐसा होता है यूजर्स नेट बैंकिंग में लॉगिन करते समय अपनी Id और पासवर्ड भूल जाते हैं. ऐसे समय में चिंता करने की जरूरत नहीं है, इसे दोबारा पाया जा सकता है, वहीं लॉग इन पासवर्ड को रीसेट किया जा सकता है.  हम आपको SBI इंटरनेट बैंकिंग का यूजरनेम दोबारा कैसे पाएं और लॉग इन पासवर्ड कैसे रीसेट करें,जानें

यूजरनेम भूल गए हैं तो:

1.www.onlinesbi.com पर जाएं.

2.‘फॉरगॉट यूजरनेम’ पर क्लिक करें.

3. अब नए खुले पेज में CIF नंबर डालना होगा. यह बैंक पासबुक/अकाउंट स्टेटमेंट पर उपलब्ध रहता है.

4. देश, रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और कैप्चा डालकर सबमिट करें.

5. मोबाइल नंबर पर आए OTP को एंटर कर कन्फर्म पर क्लिक करें.

6. इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर SBI नेटबैंकिंग का लॉग इन यूजरनेम आ जाएगा, साथ ही स्क्रीन पर भी शो होगा.

अगर पासवर्ड भूल गए हैं तो:

1. www.onlinesbi.com पर जाएं.

2.‘फॉरगॉट लॉगिन पासवर्ड’ विकल्प पर क्लिक करें. इसके बाद अगले पेज पर ‘नेक्स्ट’ पर क्लिक करें.

3. अब निर्धारित स्पेस में SBI नेटबैंकिंग का अपना यूजरनेम, अकाउंट नंबर, देश, रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर, जन्मतिथि और कैप्चा डालकर सबमिट करें.

4. अब आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा. ओटीपी को एंटर कर कन्फर्म पर क्लिक करें.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

5. अब लॉगिन पासवर्ड रीसेट करने के 3 विकल्प आएंगे. ये तीन विकल्प- ‘एटीएम कार्ड डिटेल्स के जरिए’, ‘प्रोफाइल पासवर्ड के जरिए’ और ‘एटीएम कार्ड व 6. प्रोफाइल पासवर्ड के बिना’ लॉगिन पासवर्ड रीसेट करना हैं.