इन्वेस्टमेंट करने का एक पर्पज ये भी होता है कि हम मुश्किल समय के लिए तैयार रहें. बैंक खातों में पड़े पैसे पर मिलने वाले रिटर्न्स से कुछ बेहतर हासिल किया जा सके. ताकि समय और पैसा दोनों यूटीलाइज हो सकें. एफडी यूं तो सेविंग्स करने का सबसे सुरक्षित विकल्प हैं. लेकिन इमरजेंसी के समय आपको एफडी तुड़वानी पड़ जाए तो मिलने वाले रिटर्न्स कम रह जाते हैं. ऐसे में आप SBI की एक ऐसी टर्म डिपॉजिट  स्कीम का फायदा उठा सकते हैं जहां आपको एफडी के रिटर्न्स के साथ लिक्विडिटी भी मिलती है. हम बात कर रहे हैं SBI MODS यानी कि मल्टी डिपॉजिट स्कीम के बारे में. ये स्कीम सेविंग्स और करंट अकाउंट से लिंक होती है. Sbi की ऑफिशियल वेबसाईट पर दी गई जानकारी के मुताबिक नॉर्मल टर्म डिपॉजिट के विपरीत आप इसे कभी भी पूरी तरह तुड़वा सकते हैं. 

डिटेल में समझें MODS

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आप अपनी जरूरत के मुताबिक MODS अकाउंट से 1,000 और उसके मल्टीपल में पैसा निकाल सकते हैं. आपके अकाउंट में पड़ा बैलेंस, टर्म डिपॉजिट  के समय एप्लीकेबल हुई रेट्स पर ग्रो करता रहेगा.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

 

MODS अकाउंट के फीचर्स 

1.    ये अकाउंट टर्म डिपॉजिट/ स्पेशल टर्म डिपॉजिट का लिंक्ड सेविंग्स बैंक या फिर करंट बैंक अकाउंट के साथ कॉम्बिनेशन है.

2.    यहां किए गए डिपॉजिट पर पूरी तरह से लिक्विडिटी मिलती है. 1,000 रुपए के मल्टीपल में पैसा निकाला जा सकता है.

3.    डिपॉजिट अवधि 1 से 5 साल है.

4.    टीडीएस उस समय लागू रेट्स के हिसाब से एप्लीकेबल होगा.

5.    नॉमिनेशन की सुविधा भी मिलती है. 

6.    सेविंग्स प्लस अकाउंट में ऑटो स्वीप फैसिलिटी के जरिए भी MODs का प्रावधान है.

7.    ऑटो स्वीप फैसिलिटी के लिए न्यूनतम बैलेंस 35,000 रुपए और न्यूनतम परिणामी राशि 25,000 रुपए होना चाहिए.

8.    लिंक किए गए सेविंग्स और करंट बैंक अकाउंट में एवरेज मंथली बैलेंस मेन्टेन किया जाना जरूरी है.

ऐसे खोलें अकाउंट 

Sbi की आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग इन करें.

यहां फिक्स्ड डिपॉजिट सेक्शन ओपन करें.

यहां आपको e-TDR/e-STDR (FD) का ऑप्शन दिखेगा इसे सिलेक्ट करें.

अब यहां e-TDR/e-STDR (FD) मल्टी ऑप्शन  डिपॉजिट का ऑप्शन दिखेगा इसे सिलेक्ट करें.

यहां डेबिट अकाउंट नंबर सेलेक्ट करें, MOD अमाउंट ऐड करें. Deposit ऑप्शन TDR या STDR सिलेक्ट करें. MOD का टेन्योर स्लीक्ट कर सबमिट कर दें.

इसके बाद MOD ओपनिंग रिक्वेस्ट को कन्फर्म कर दें.