FD तुड़वाना समझदारी नहीं! पैसा चाहिए तो SBI ग्राहकों को ऑनलाइन मिलता है लोन
अगर आप स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के ग्राहक हैं और आपकी FD स्टेट बैंक में है तो इस पर लोन लिया जा सकता है.
सेविंग्स और फाइनेंशियल प्लानिंग के लिए लोग सबसे बेहतर इंस्ट्रूमेंट फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed deposit) को मानते हैं. खासकर सरकारी बैंकों और पोस्ट ऑफिस में FD कराना ज्यादा बेहतर माना जाता है. लेकिन, कई बार पैसों की जरूरत पूरी करने के लिए लोग अपनी FD को बीच में तुड़वा देते हैं. ऐसा करना समझदारी नहीं है. अगर आप स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के ग्राहक हैं और आपकी FD स्टेट बैंक में है तो इस पर लोन लिया जा सकता है. SBI की वेबसाइट के मुताबिक, पर्सनल अकाउंट वाले ग्राहक, जिनकी FD व्यक्तिगत नाम से है, वो ऑनलाइन इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं. ज्वाइंट अकाउंट वाले ग्राहक को यह सुविधा ब्रांच में ही मिलेगी.
कैसे मिलेगा लोन?
अगर आप FD पर लोन लेना चाहते हैं तो SBI की वेबसाइट- onlinesbi.com पर जाएं. यहां यूजर आईडी और पासवर्ड से लॉग इन करें. FD पर ओवरड्राफ्ट (Laon against FD) ई-फिक्स्ड डिपॉजिट टैब के तहत उपलब्ध है. वैकल्पिक रूप से सुविधा का लाभ उठाने के लिए कस्टमर ब्रांच से संपर्क कर सकते हैं.
कितना मिलेगा लोन?
ऑनलाइन ओवरड्राफ्ट सुविधा का लाभ उठाने के लिए लोन की न्यूनतम राशि 25,000 रुपए है. वहीं, अधिकतम राशि की सीमा 5 करोड़ रुपए है. ब्रांच से FD पर लोन लेने संबंधी कोई सीमा नहीं है.
कितनी है ब्याज दर और चार्ज?
FD के बदले लिए जाने वाले लोन पर ब्याज FD पर मिल रहे ब्याज से 1 फीसदी ज्यादा होगा. मतलब किसी FD पर अगर 4 फीसदी ब्याज मिल रहा है तो लोन पर 5 फीसदी ब्याज चुकाना होगा. SBI इस लोन के बदले कोई प्रोसेसिंग चार्ज नहीं वसूलता है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
लोन का मार्जिन
FD के बदले मिलने वाले लोन में आप FD में जमा राशि की वैल्यू का 90 फीसदी तक ले सकते हैं. ऑनलाइन 75 प्रतिशत तक ओवरड्राफ्ट फैसिलिटी मिलती है.
रीपेमेंट की अवधि
स्पेशल एफडी के बदले लिए गए लोन का रीपेमेंट अधिकतम पांच साल में करना होता है और एफडी के बदले लिए लोन पर तीन साल का समय मिलता है.