इलाहाबाद बैंक ने बीमा कंपनी एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस के साथ हाथ मिलाया है. इसके तहत बैंक अपनी 3,200 शाखाओं के माध्यम से एसबीआई लाइफ की पॉलिसी बेचेगा. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एसबीआई लाइफ ने विज्ञप्ति में कहा कि ग्राहकों को पूरी तरह से वित्तीय नियोजन से जुड़े समाधान मुहैया कराने के लिये इलाहाबाद बैंक और एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस ने करार किया है. 

एसबीआई लाइफ और बैंक की बीच हुआ यह गठजोड़ देश की सबसे बड़ी बैंक बीमा भागीदारी है. इस समझौते के तहत इलाहाबाद बैंक अपनी 3,238 शाखाओं के जरिये अपने ग्राहकों को एसबीआई लाइफ के जीवन सुरक्षा, धन सृजन और बचत उत्पादों की पेशकश करेगा.

इलाहाबाद बैंक के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी मल्लिकार्जुन राव और एसबीआई लाइफ के एमडी एवं सीईओ संजीव नौटियाल की उपस्थिति में समझौते पर हस्ताक्षर हुये. 

राव ने कहा कि बैंक का उद्देश्य ग्राहकों को एक ही छत के नीचे सभी जीवन बीमा उत्पाद की पेशकश करना है. साथ ही बैंक की गैर-ब्याज आय को बढ़ाना है.