SBI के इन खास ग्राहकों को मिलेगी विशेष सर्विस, दरवाजे तक चलकर आएगा बैंक
भारतीय स्टेट बैंक (SBI) अपने खास ग्राहकों के लिए उनके दरवाजे तक सर्विस देने आ रहा है. एसबीआई की इस नई सुविधा के तहत ग्राहकों को कई तरह की सेवाएं घर पर ही मिलेंगी.
देश का सबसे बड़ा बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) अपने खास ग्राहकों के लिए उनके दरवाजे तक सर्विस देने आ रहा है. एसबीआई की इस नई सुविधा के तहत ग्राहकों को कई तरह की सेवाएं घर पर ही मिलेंगी. इनमें कैश पिकअप और डिलिवरी, चेक पिक-अप, चेक बुक के आवेदन स्लिप का पिकअप, ड्राफ्ट की डिलिवरी और टर्म डिपॉजिट से जुड़ी सलाह, लाइफ सर्टिफिकेट पिकअप, आयकर के उद्देश्य से फॉर्म 15एच का पिकअप शामिल है.
किन लोगों को मिलेगी SBI की ये खास सर्विस?
SBI ने अपनी यह विशेष सेवा अपने उन ग्राहकों के लिए शुरू की है जो वरिष्ठ नागरिक हैं और जिनकी उम्र 70 साल से अधिक है या जो दिव्यांग (दृष्टि दिव्यांग) हैं. बैंक की इस नई सुविधा के तहत उपरोक्त सेवाएं अभी सिर्फ चुनिंदा शाखाओं में उपलब्ध हैं. SBI की डोरस्टेप बैंकिंग सर्विसेज की सुविधा सिर्फ उन्हीं ग्राहकों को मिलेगी जिनका केवाईसी पूरा हो चुका है और जिनका मोबाइल नंबर ब्रांच में अपडेट है, साथ ही जो बैंक के होम ब्रांच से 5 किमी के दायरे में रहते हों.
इन्हें नहीं मिलेगी डोरस्टेप बैंकिंग सर्विसेज
SBI की डोरस्टेप बैंकिंग सर्विसेज उन लोगों को नहीं मिलेगी जिनका ज्वाइंट अकाउंट है या माइनर अकाउंट है या ऐसा अकाउंट है जो गैर-व्यक्तिगत है.
इस सर्विस के लिए देना होगा चार्ज
ऐसा नहीं है कि SBI अपने विशेष ग्राहकों को डोरस्टेप बैंकिंग की सुविधा मुफ्त में उपलब्ध करा रहा है. अगर SBI का कोई खाता धारक वित्तीय लेनदेन करता है तो उसे प्रति ट्रांजैक्शन 100 रुपये देने होंगे. अगर चेक पिकअप जैसा नॉन-फाइनेंशियल लेनदेन करता है तो उसे 60 रुपये प्रति ट्रांजैक्शन देने होंगे.
इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए ग्राहकों को अपने होम ब्रांच में रजिस्टर करवाना होगा साथ ही दिव्यांगों के मामले में मेडिकल सर्टिफिकेट भी देना होगा.