SBI Kisan credit card: किसान क्रेडिट कार्ड के कई फायदे मिलते हैं. भारतीय स्टेट बैंक (SBI) किसानों को इस कार्ड के जरिये लोन ऑफर करता है. आप भी अगर भारतीय स्टेट बैंक में किसान क्रेडिट कार्ड (Kisan credit card) के लिए अप्लाई करने की सोच रहे हैं और इसके लिए योग्यता रखते हैं तो आपको कुछ जरूरी होम वर्क कर लेने चाहिए. इसमें जरूरी डॉक्यूमेंट्स (SBI KCC list of documents) क्या देने होंगे, इसको पहले तैयार करने से अप्लाई करने में परेशानी नहीं आएगी.

Kisan credit card का मकसद और योग्यता

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भारतीय स्टेट  बैंक (SBI) की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, किसान क्रेडिट कार्ड (Kisan credit card) किसानों को उनकी खेती से जुड़े खर्च को पूरा करने के लिए समय पर और पर्याप्त लोन उपलब्ध कराना है. साथ ही किसानों के अचानक सामने आए खर्चों और खेती से जुड़ी जरूरी गतिविधियों से संबंधित खर्चों को पूरा करने के लिए लोन देने की सुविधा दी जाती है. किसान क्रेडिट कार्ड (SBI Kisan credit card) के लिए सभी किसान-व्यक्ति/ज्वाइंट उधारकर्ता जो मालिक किसान हैं, किरायेदार किसान, मौखिक पट्टेदार और बटाईदार हैं, अप्लाई कर सकते हैं. 

तैयार रखें ये जरूरी डॉक्यूमेंट्स

  • एप्लीकेशन फॉर्म
  • दो पासपोर्ट साइज फोटो
  • आईडी प्रूफ (पहचान-पत्र) के तौर पर ड्राइविंग लाइसेंस/आधार कार्ड/मतदाता पहचान पत्र /पासपोर्ट आदि में  से कोई एक डॉक्यूमेंट
  • रेसिंडेंशियल प्रूफ जैसे कि ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड आदि
  • रेवेन्यू अथॉरिटी के द्वारा प्रमाणित भू-जोत का प्रमाण-पत्र
  • एकड़ के साथ फसल पैटर्न (उगाई गई फसलें)
  • 1.60 लाख/3.00 लाख से ज्यादा की लोन लिमिट के लिए सिक्योरिटी डॉक्यूमेंट्स
  • मंजूरी से जुड़े दूसरे डॉक्यूमेंट्स

प्रोसेसिंग फीस और तत्काल ब्याज दर पर लेना होता है लोन

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के किसान क्रेडिट कार्ड पर तय क्राइटेरिया के मुताबिक, प्रोसेसिंग चार्ज देना होता है और किसानों को इस कार्ड पर लोन बैंक अपनी तय ब्याज दर पर ऑफर करते हैं. आपके लिए ब्याज दर क्या होगी, इसके लिए आप एसबीआई की नजदीकी शाखा में जाकर पता कर सकते हैं. 50,000 तक की केसीसी लोन पर कोई प्रोसेसिंग चार्ज नहीं देना होता है. आप एसबीआई किसान क्रेडिट कार्ड (SBI Kisan credit card) के लिए ब्रांच जाकर, योनो एसबीआई ऐप या ऑनलाइन भी अप्लाई कर सकते हैं.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें