डेबिट कार्ड के जरिए बढ़ती फ्रॉड की घटनाओं को देखते हुए देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने एक खास सर्विस शुरू की है. SBI ने Yono Cash नाम की सर्विस लॉन्च की है. नई सर्विस योनो कैश के जरिए अब उपभोक्ता एसबीआई के 1.65 लाख एटीएम से बिना डेबिट कार्ड के एटीएम से रकम निकालने सकेंगे. देश में बिना कार्ड के रकम निकालने की सुविधा देना वाला स्टेट बैंक ऑफ इंडिया पहला बैंक बन गया है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बिना डेबिट कार्ड के एटीएम से कैश निकालने के लिए YONO कैश को लॉन्च किया गया है. हालांकि, शुरूआत में यह सुविधा स्टेट बैंक के सिर्फ 16500 एटीएम से ही मिलेगी. लेकिन, जल्द ही सुविधा को देश भर के सभी एटीएम और POS मशीनों पर शुरू किया जाएगा.

ऐसे निकालें बिना कार्ड के ATM से कैश

  • एसबीआई ग्राहकों को योनो ऐप डाउनलोड करना होगा.
  • योनो ऐप पर कैश निकालने का विकल्प मिलेगा.
  • ऐप में कैश ट्रांजैक्शन के लिए 6 डिजिट का पिन सेट करना होगा.
  • ट्रांजैक्शन के लिए अपने मोबाइल पर एसएमएम के जरिए 6 डिजिट का रेफरेंस नंबर भी मिलेगा.
  • इसके बाद आप अपनी नजदीक के एटीएम में जाकर 30 मिनट के भीतर रकम निकाल सकेंगे.
  • एटीएम मशीन पर भी YONO कैश का ऑप्शन होगा. 
  • एटीएम में 6 डिजिट का पिन और 6 डिजिट का रेफरेंस नंबर डालना होगा.
  • रेफरेंस नंबर डालते ही एटीएम से कैश आपके हाथ में होगा.

बेहद सुरक्षित है YONO कैश

  • YONO कैश को सुरक्षित बनाया गया है.
  • योनो कैश को सिक्योर्ड बनाने के लिए 2 फैक्टर जांच की जाएगी.
  • योनो कैश से क्लोनिंग और स्किमिंग मुमकिन नहीं होगी.
  • योनो कैश की मदद से कार्ड से जुड़े फ्रॉड का जोखिम खत्म होगा.
  • इस सेवा को देने वाले एटीएम का नाम योनो कैश प्वाइंट होगा.

क्या है योनो डिजिटल बैंकिंग

योनो डिजिटल बैंकिंग प्लेटफॉर्म है, जो 85 ई कॉमर्स कंपनियों की सेवा देता है. एसबीआई ने इसे नवंबर 2017 में लॉन्च किया था. फरवरी 2019 तक Yono App के 1.8 करोड़ डाउनलोड हो चुके हैं. इसके 70 लाख एक्टिव यूजर्स हैं. योनो ऐप को एंड्रॉएड और आईओएस पर डाउनलोड किया जा सकता है.