SBI internet banking: बैंकिंग अगर आज टेक्नोलॉजी के चलते आसान और स्मार्ट हुआ है तो इसके साथ ऑनलाइन फ्रॉड के खतरे भी बढ़े हैं. इंटरनेट बैंकिंग का इस्तेमाल करते हैं तो आपको ट्रांजैक्शन के लिए वन टाइम पासवर्ड की भी जरूरत होती है. यह ओटीपी आपके मोबाइल फोन पर आता है. लेकिन भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने अपने कस्टमर के लिए सेफ इंटरनेट बैंकिंग (SBI internet banking) सुनिश्चित करने के लिए अब ईमेल पर भी वन टाइम पासवर्ड यानी ओटीपी मंगाने की सुविधा देता है ताकि ऑनलाइन ट्रांजैक्शन और सेफ हो सके. आप भी चाहें तो ओटीपी मोबाइल फोन की जगह अपने रजिस्टर्ड ईमेल पर मंगा सकते हैं. यह काफी आसान है. 

ऐसे करें एक्टिवेट

  • सबसे पहले एसबीआई इंटरनेट बैंकिंग (SBI internet banking) की ऑफिशियल वेबसाइट  https://www.onlinesbi.sbi/ पर विजिट कर लॉग इन करें
  • होम पेज ओपन होने पर बाईं तरफ ड्रॉप डाउन सेक्शन में Profile में जाकर सबसे नीचे High Security Options पर क्लिक करें
  • यहां आप अपना प्रोफाइल पासवर्ड डालें और एंटर करें
  • अब नेक्स्ट पेज पर आपको SMS & Email को सलेक्ट करें और सबमिट पर क्लिक करें
  • आगे आपको प्रोफाइल पासवर्ड और ईमेल पर मिले One Time Password के जरिये प्रोसेस करना होता है.
  • यहां ध्यान रहे आगे तभी प्रोसेस होगा जब आपका ईमेल आईडी वेरिफाई होगा. अगर वेरिफाई नहीं है तो आप My Accounts & Profile -> Profile -> My Profile and click on Change link next to Email ID to verify your Email ID के पाथ से जाकर ईमेल वेरिफाई कर सकते हैं. 

नेट बैंकिंग को ऐसे रखें सेफ

  • नेट बैंकिंग के लिए हमेशा सेफ ब्राउजर या कंप्यूटर का इस्तेमाल करें. ध्यान रखें वेबसाइट की शुरुआत में https:// और padlock (बाएं ऊपर की ओर) वेबसाइट के सुरक्षित होने के प्रमाण हैं.
  • हमेशा अपने कंप्यूटर में अपडेटेड एंटीवायरस और फायरवॉल सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करें
  • किसी भी तरह की जानकारी जैसे क्रेडिट कार्ड नंबर या अकाउंट से जुड़ी जानकारी हमेशा सुरक्षित वेबसाइट या IVR के माध्यम से करें
  • यह सुनिश्चित करें कि आपका ब्राउजर अप टू डेट है और इसमें सुरक्षा के पैच शामिल हैं
  • अगर आपने गलती से बैंक अकाउंट की जानकारी किसी से साझा कर भी दी तो इसकी जानकारी अपने बैंक को तुरंत दें
  • हाइपरलिंक पर क्लिक करने की बजाए ब्राउजर में हमेशा बैंक एड्रेस टाइप करें. जैसे- www.abcbank.com
  • बैंक खाते से हुए लेन-देन की समय-समय पर पड़ताल अवश्य करें.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें