लॉकडाउन में SBI का ग्राहकों को तोहफा! होम-ऑटो-पर्सनल लोन को लेकर बड़ा फैसला
बैंक ने ब्याज दरों में 0.15 फीसदी की कटौती की है. इस कटौती के बाद ब्याज दरें 7.40 फीसदी से घटकर 7.25 फीसदी पर आ गई है. नई दरें 10 मई से लागू होंगी.
देश के सबसे बड़ी सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India) ने लॉकडाउन के बीच ब्याज दरें घटाने का ऐलान किया है. बैंक ने ब्याज दरों में 0.15 फीसदी की कटौती की है. इस कटौती के बाद ब्याज दरें 7.40 फीसदी से घटकर 7.25 फीसदी पर आ गई है. नई दरें 10 मई से लागू होंगी. SBI ने लगातार 12वीं बार MCLR में कटौती की है. वहीं, वित्त वर्ष 2020-21 में लगातार दूसरी कटौती है. बता दें कि इससे पहले अप्रैल में SBI ने ब्याज दरों में 0.35 फीसदी की कटौती की थी.
EMI होगी कम
SBI ने होम-ऑटो-पर्सनल लोन को लेकर यह बड़ा फैसला किया है. इस फैसले से MCLR पर आधारित लोन पर EMI घट जाएगी. बता दें, RBI ने कोरोना वायरस के बीच अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए रेपो रेट में 75 बेसिस प्वॉइंट्स की कटौती की थी. SBI की इस कटौती के बाद होम लोन अकाउंट (linked to MCLR) की EMI कम हो जाएगी. 30 साल के लिए 25 लाख रुपए के लोन पर हर महीने करीब 255 रुपए बचेंगे.
टर्म डिपॉजिट पर ब्याज दर घटाई
SBI ने अपने रिटेल टर्म डिपॉजिट की दरें भी घटा दी हैं. सिस्टम और बैंक के पास पर्याप्त लिक्विडिटी होने की वजह से SBI ने 3 साल वाले रिटेल टर्म डिपॉजिट (फिक्स्ड डिपॉजिट) पर ब्याज दरों को 0.20 फीसदी की कटौती की गई है. रिटेल टर्म डिपॉजिट पर यह दरें 12 मई 2020 से लागू हो जाएंगी.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
सीनियर सिटीजन के लिए लॉन्च किया नया प्रोडक्ट
SBI ने अपने सीनियर सिटीजन ग्राहकों के लिए एक नया प्रोडक्ट लॉन्च किया है. रिटेल टर्म डिपॉजिट सेगमेंट में SBI Wecare Deposit प्रोडक्ट लॉन्च किया गया है. इसमें सीनियर सिटीजंस को 5 या उससे ऊपर के रिटेल टर्म डिपॉजिट पर 0.30% ज्यादा ब्याज मिलेगा. यह स्कीम 30 सितंबर 2020 तक रखी गई है.
सीनियर सिटीजन के लिए ब्याज दर
- 5 साल से कम के रिटेल टर्म डिपॉजिट पर 0.50% ब्याज मिलेगा.
- 5 साल से ज्यादा के रिटेल टर्म डिपॉजिट पर 0.80% ब्याज मिलेगा.
- नए प्रोडक्ट में 30 bps एक्स्ट्रा प्रीमियम मिल रहा है.
- हालांकि, यह प्रीमियम उस केस में लागू नहीं होगा, जिसमें समय से पहले डिपॉजिट तुड़वा लिया जाएगा.