SBI ग्राहक हैं तो लोन सस्ता होने से आपको कितना होगा फायदा, जानिए यहां
देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक SBI ने Lockdown में Home loan ग्राहकों को बड़ी राहत दी है. उसने Loan की ब्याज दर में 15 बेसिस पॉइंट्स की कटौती की है. साथ ही Senior citizen के लिए भी आकर्षक सेविंग योजना लॉन्च की है, जिससे उन्हें अधिक ब्याज आय होगी.
देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक SBI ने Lockdown में Home loan ग्राहकों को बड़ी राहत दी है. उसने Loan की ब्याज दर में 15 बेसिस पॉइंट्स की कटौती की है. साथ ही Senior citizen के लिए भी आकर्षक सेविंग योजना लॉन्च की है, जिससे उन्हें अधिक ब्याज आय होगी.
ब्याज दर घटाने के बाद बैंक ने कहा कि उसने MCLR को 7.40 प्रतिशत से घटाकर 7.25 प्रतिशत कर दिया है. यह कटौती 10 मई से लागू होगी. बैंक ने कहा कि इससे MCLR से जुड़े 30 साल के 25 लाख रुपये के Home loan की Emi घट जाएगी. बैंक ने MCLR में लगातार 12वीं बार कटौती की है.
30 लाख पर ब्याज
बैंक के लोन पर ब्याज घटाने से ग्राहकों की Emi भी कम हो जाएगी. अनुमान के मुताबिक अगर आपने 30 लाख रुपए का लोन 30 साल के लिए लिया है तो ब्याज में कुल 3673 रुपये बचेंगे. मंथली बेसिस पर Emi में यह कटौती 306 रुपये बनती है. यानि Emi में 306 रुपए कम हो जाएंगे.
MCLR घटने पर ब्याज
Zee Business Live TV
Sbi ने भी इसका कैलकुलेशन दिया है. उसके मुताबिक ब्याज घटने से MCLR से जुड़े 30 साल के 25 लाख रुपये के होम लोन पर Emi में करीब 255 रुपये की कमी आएगी.
बैंक ने इसके अलावा Senior citizen के लिए एक विशेष जमा योजना की भी शुरुआत की है. इसमें वरिष्ठ नागरिकों को अधिक ब्याज मिलेगा. SBI ने कहा कि ब्याज दरों में गिरावट के मौजूदा दौर में वरिष्ठ नागरिकों के लिए नया उत्पाद SBI wecare deposit पेश किया है.
इस नई deposit scheme के तहत वरिष्ठ नागरिकों को 5 साल और उससे अधिक के जमा पर 0.30 प्रतिशत अतिरिक्त प्रीमियम दिया जाएगा. योजना 30 सितंबर तक लागू रहेगी. हालांकि, एसबीआई ने 3 साल तक ds जमा पर ब्याज दर में 0.20 प्रतिशत की कटौती की है. यह कटौती 12 मई से लागू होगी.