SBI NOC: पूरा लोन चुकाने के बाद अगर नहीं सबमिट किया ये फॉर्म तो लगेगी पेनाल्टी, SBI बैंक ने बताई वजह
SBI NOC: अगर आपने बैंक से होम लोन लेने के बाद भी NOC या मैंडेट कैंसिलेशन सर्टिफिकेट नहीं जमा किया है तो बैंक आप पर पेनाल्टी लगा सकता है.
SBI Home Loan: आपने किसी भी बैंक से लोन लिया और समय से लोन का भुगतान कर दिया लेकिन इसके बाद भी अगर आपके अकाउंट से पैसे कट रहे हैं तो यहां आपको बैंक का एक जरूरी नियम जान लेना जरूरी है. दरअसल, ट्विटर पर एक शिकायतकर्ता ने भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) को टैग करते हुए इस सवाल का जवाब मांगा है. शिकायतकर्ता ने ट्वीट कर बताया कि लोन चुकाने के बाद भी उसके अकाउंट से 295 रुपए काटे गए हैं. इस पर SBI ने सफाई जारी की है.
क्या है मामला?
बता दें कि ग्राहक ने ट्विटर पर SBI से 295 रुपए रिफंड करने की मांग की. इस पर भारतीय स्टेट बैंक ने जवाब दिया और बताया कि ये पैसे रिफंड नहीं होंगे. बैंक ने अपने जवाब में बताया कि लोन का पैसा चुकाने का मतलब यह नहीं होता कि ऐसे शुल्क रिफंड कर दिए जाएं या कर दिए जाएंगे.
Zee Business Hindi Live यहां देखें
क्या है NOC (नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट)
नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट या अनापत्ति प्रमाण पत्र एक वैलिड डॉक्यूमेंट होता है, जिसमें लिखा होता है कि ग्राहक के पास लोन की कोई राशि बकाया नहीं है. इन NOC का प्रॉपर्टी के रजिस्ट्रार के पास जमा करना होता है.
इस बात का ध्यान रखें कि अगर आपने लोन का पैसा पूरा चुका दिया है और बैंक को NOC नहीं जमा किया है तो आपकी मुश्किलें बढ़ सकती हैं. ऐसे में बैंक या जिस वित्तीय संस्थान से आपने लोन लिया है, वो प्रॉपर्टी का मालिक हो जाता है.