SBI होम लोन के लिए इन 6 तरीकों से करें अप्लाई, आपको होगी सुविधा
SBI Home Loan: बैंक ने इसके लिए अप्लाई करने के कई ऑप्शन मुहैया कराए हैं. इसमें ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ऑप्शन कस्टमर के पास होते हैं.
कोई एक ऑप्शन चुनने के बाद बैंक आगे की बाकी प्रक्रिया पूरी करता है. (जी बिजनेस)
कोई एक ऑप्शन चुनने के बाद बैंक आगे की बाकी प्रक्रिया पूरी करता है. (जी बिजनेस)
अगर आप घर खरीदने की तैयारी में हैं तो जाहिर है आपको होम लोन (Home Loan) की भी जरूरत होगी. देश का सबसे बड़ा बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) अपने कस्टमर्स को होम लोन देता है. बैंक ने इसके लिए अप्लाई करने के कई ऑप्शन मुहैया कराए हैं. इसमें ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ऑप्शन कस्टमर के पास होते हैं. एसबीआई में आप एक या दो या तीन नहीं बल्कि छह तरीकों से होम लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं. यह आपकी इच्छा और सुविधा पर निर्भर करता है कि इसके लिए आप कौन सा तरीका अपनाते हैं. कोई एक ऑप्शन चुनने के बाद बैंक आगे की बाकी प्रक्रिया पूरी करते हैं.
YONO ऐप से
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का एक मोबाइल ऐप है YONO. आप चाहें तो इसमें लॉग इन कर भी होम लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
एसएमएस का ऑप्शन
अगर आप होम लोन लेना चाहते हैं तो एसबीआई एसएमएस के जरिये भी यह सेवा देता है. इसमें आपको बैंक को अपने मोबाइल नंबर के मैसेज बॉक्स में जाकर HOME टाइप करना है और उसे 567676 पर भेज देना है.
TRENDING NOW
बैंक में खुद जाकर लें सकते हैं लोन
अगर आप चाहते हैं कि खुद ही बैंक में जाकर होम लोन लेने के लिए अप्लाई करूं तो आपके पास यह भी एक बेहतर ऑप्शन है. आप अपने नजदीकी ब्रांच में जा
सकते हैं.
Online or offline, there are 6 ways to apply for SBI Home Loan. Apply now: https://t.co/Ai2AlHYmle#SBI #StateBankofIndia #HomeLoans=SBI #SBIHomeLoan #HomeLoan #Loan #Home pic.twitter.com/nYxgZL512j
— State Bank of India (@TheOfficialSBI) November 12, 2019
कॉल कर ले सकते हैं लोन
लोन लेना आज के समय में काफी आसान हो गया है. स्टेट बैंक में आप महज एक कॉल करके भी होम लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं. इसके लिए आप
1800112018 पर कॉल कर लोन के लिए कह सकते हैं.
वेबसाइट पर विजिट कर अप्लाई का ऑप्शन
आप बैंक की एक वेबसाइट पर विजिट कर भी लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं. इसके लिए बैंक की एक वेबसाइट https://homeloans.sbi/ पर विजिट करना
होता है. आगे की प्रक्रिया बैंक अपने स्तर से करते हैं.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
इस वेबसाइट पर भी है कर सकते हैं अप्लाई
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) एक और वेबसाइट https://www.psbloansin59minutes.com/ के जरिये भी होम लोन देता है. कस्टमर को यहां लॉग इन करना होता है.
04:58 PM IST