SBI ने महंगा किया कर्ज, नए साल से पहले झटका; जानिए Home Loan समेत सभी EMI पर क्या होगा असर
एसबीआई ने अपने अधिकतर टेन्योर पर 5 से 10 बेसिस पॉइंट्स की बढ़ोतरी की है. 15 दिसंबर यानी आज शुक्रवार से ही नए रेट्स लागू हो चुके हैं.
प्रमुख सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अपने ग्राहकों को झटका दे दिया है. बैंक ने लेंडिंग रेट्स में बढ़ोतरी कर दी है. अब बैंक से लोन लेना और लोन की किश्तें भरना महंगा पड़ेगा. 15 दिसंबर यानी आज शुक्रवार से ही नए रेट्स लागू हो चुके हैं. एसबीआई ने अपने अधिकतर टेन्योर पर 5 से 10 बेसिस पॉइंट्स की बढ़ोतरी की है. बैंक की उधार दर की एमसीएलआर (Lending Rates- MCLR) में वृद्धि अब 8 प्रतिशत से 8.85 प्रतिशत के बीच है. एसबीआई ने अपनी ब्याज दर 10.10 फीसदी से बढ़ाकर 10.25 फीसदी कर दी है.
क्या है SBI MCLR Rates?
ओवरनाइट टेन्योर पर अभी मौजूदा रेट 8 पर्सेंट है, इसे जस का तस रखा गया है. इसके अलावा सभी टेन्योर पर 5 से 10 बेसिस पॉइंट की बढ़ोतरी हुई है. 1 महीने के टेन्योर पर 8.20 पर्सेंट, 3 महीने के टेन्योर पर 8.20 पर्सेंट, 6 महीने के टेन्योर पर 8.55 पर्सेंट, एक साल में 8.65 पर्सेंट, दो साल के टेन्योर पर 8.75 पर्सेंट और तीन साल के टेन्योर पर 8.85 पर्सेंट का रेट चल रहा है. ये रेट आज से लागू हो चुके हैं.
नीचे देखें रेट-
Tenor | Existing MCLR (In %) | Revised MCLR (In %) |
---|---|---|
Over night | 8.00 | 8.00 |
One Month | 8.15 | 8.20 |
Three Month | 8.15 | 8.20 |
Six Month | 8.45 | 8.55 |
One Year | 8.55 | 8.65 |
Two Years | 8.65 | 8.75 |
Three Years | 8.75 | 8.85 |
बता दें कि MCLR यानी मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड्स बेस्ड लेंडिंग रेट में बढ़ोतरी से होम लोन और ऑटो लोन महंगा होगा. जो ग्राहक लोन लेने जाएंगे, उन्हें इस बढ़त पर लोन लेना होगा, वहीं जो ग्राहक लोन ले चुके हैं, उन्हें इस बढ़ी हुई दर पर आगे की किश्तें भरनी होंगी. चूंकि बैंकिंग सेक्टर में एसबीआई अग्रणी बैंक है, इसलिए संभावना है कि अन्य बैंक भी इसका अनुसरण करेंगे और ब्याज दरों में बढ़ोतरी कर सकते हैं.