SBI ने FY 2022-23 के लिए देश के ग्रोथ रेट का अनुमान बढ़ाया, जानें कितनी रफ्तार से बढ़ेगी जीडीपी
SBI forecast for FY 2022-23: ऑफिशियल आंकड़ों के मुताबिक, वित्त वर्ष 2021-22 में अर्थव्यवस्था की ग्रोथ रेट 8.7 प्रतिशत रही. इस दौरान सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) 11.8 लाख करोड़ रुपये बढ़कर 147 लाख करोड़ रुपये हो गया.
SBI forecast for FY 2022-23: भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की रिसर्च टीम 'एसबीआई रिसर्च' ने वित्त वर्ष 2022-23 में भारतीय अर्थव्यवस्था के ग्रोथ का अनुमान में 0.2 प्रतिशत की बढ़ोतरी करने के साथ ही इसके 7.5 प्रतिशत रहने का अनुमान जताया है. पीटीआई की खबर के मुताबिक, ऑफिशियल आंकड़ों के मुताबिक, वित्त वर्ष 2021-22 में अर्थव्यवस्था की ग्रोथ रेट 8.7 प्रतिशत रही. इस दौरान सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) 11.8 लाख करोड़ रुपये बढ़कर 147 लाख करोड़ रुपये हो गया. हालांकि महामारी आने से पहले के वित्त वर्ष 2019-20 की तुलना में यह सिर्फ 1.5 प्रतिशत ही ज्यादा है.
वास्तविक जीडीपी ग्रोथ 11.1 लाख करोड़ रुपये की होगी
खबर के मुताबिक, एसबीआई के मुख्य अर्थशास्त्री सौम्यकांति घोष ने गुरुवार को एक नोट में कहा कि ज्यादा महंगाई और उसके बाद दरों में संभावित ग्रोथ को देखते हुए हमारा मत है कि वित्त वर्ष 2022-23 में वास्तविक जीडीपी ग्रोथ 11.1 लाख करोड़ रुपये की होगी. यह चालू वित्त वर्ष में 7.5 प्रतिशत की वास्तविक जीडीपी ग्रोथ (SBI gdp forecast for FY 2022-23) को दर्शाता है जो हमारे पिछले अनुमान से 0.20 प्रतिशत ज्यादा है.
जीडीपी का आकार
जहां तक मौजूदा मूल्य पर जीडीपी के आकार का सवाल है तो वह 2021-22 में 38.6 लाख करोड़ रुपये बढ़कर 237 लाख करोड़ रुपये हो गई जो सालाना आधार पर 19.5 प्रतिशत ग्रोथ दर्शाता है. घोष ने कहा कि वित्त वर्ष 2022-23 की पहली छमाही में मुद्रास्फीति के ऊंचे स्तर पर बने रहने की आशंका के बीच मौजूदा मूल्य पर जीडीपी इस साल 16.1 प्रतिशत बढ़कर 275 लाख करोड़ रुपये हो जाएगी.
शेयर बाजार में लिस्टेड कंपनियों का राजस्व बढ़ा
रिपोर्ट में कंपनियों के राजस्व और मुनाफे में हो रही वृद्धि और बढ़ते बैंक लोन के साथ व्यवस्था में मौजूद पर्याप्त नकदी को भी ध्यान में रखा गया है. रिपोर्ट के मुताबिक, समाप्त वित्त वर्ष में शेयर बाजार में लिस्टेड करीब 2,000 कंपनियों के राजस्व में 29 प्रतिशत वृद्धि दर्ज की गई जबकि एक साल पहले की तुलना में उनका लाभ 52 प्रतिशत तक बढ़ गया. रिपोर्ट कहती है कि कच्चे तेल की कीमतों के 120 डॉलर प्रति बैरल से अधिक रहने से चालू वित्त वर्ष में मुद्रास्फीति 6.5-6.7 प्रतिशत रह सकती है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
बढ़ सकता है रेपो रेट
लिक्विडिटी के मोर्चे पर यह रिपोर्ट कहती है कि भारतीय रिजर्व बैंक (rbi) रेपो दर में धीरे-धीरे क्रमिक वृद्धि कर आर्थिक वृद्धि को समर्थन देगा. जून और अगस्त में होने वाली मौद्रिक नीति समीक्षाओं के दौरान आरबीआई रेपो दर में 0.50 प्रतिशत की बढ़ोतरी कर सकता है. वहीं नकद आरक्षित अनुपात (सीआरआर) में 0.25 प्रतिशत की बढ़ोतरी जून में होने की उम्मीद है. रिपोर्ट में अनुमान जताया गया है कि आरबीआई कोविड काल में चार प्रतिशत पर रही रेपो दर में कुल 1.25-1.50 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी कर सकता है. आरबीआई ने गत मई में रेपो दर में 0.40 प्रतिशत की वृद्धि की हुई है. एसबीआई रिसर्च के मुताबिक, केंद्रीय बैंक सीआरआर में 0.50 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी फिर कर सकता है. उसने पिछले महीने भी सीआरआर में 0.50 प्रतिशत वृद्धि की थी.