SBI Home Loan Interest Rate: देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) के करोड़ों ग्राहकों को झटका लगा है. एसबीआई (SBI) ने बेस रेट (Base Rate) और बेंचमार्क प्राइम लेंडिंग रेट (BPLR) में बड़ी बढ़ोतरी की है. बैंक ने बेस रेट की ब्याज दरें 0.70% बढ़ाकर 10.10% कर दी है. अब बेस रेट 9.40% से बढ़कर 10.10% हो गया. वहीं, प्राइम लेंडिंग रेट 0.70% बढ़कर 14.85% कर दी है.

SBI MCLR में कोई बदलाव नहीं

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एसबीआई ने मार्जिन कॉस्ट ऑफ लेंडिंग रेट्स (MCLR) में कोई बदलाव नहीं किया है. ओवरनाइट MCLR रेट 7.90%, जबकि एक महीने के टेन्योर के लिए यह 8.10% है. तीन महीने का MCLR 8.10% है. इसके अलावा, 6 महीने का MCLR 8.40% और एक साल के टेन्योर पर 8.50% है. 2 साल और 3 साल की अवधि के लिए एमसीएलआर क्रमशः 8.60% और 8.70% है.

ये भी पढ़ें- SBI, HDFC बैंक समेत इन 5 बैंकों के स्पेशल FD स्कीम में ज्यादा ब्याज पाने का मौका, चूके तो पछताते रह जाएंगे

SBI EBLR/RLLR

SBI का एक्सटर्नल बेंचमार्क लेंडिंग रेट्स (EBLR) 9.15%+CRP+BSP और RLLR 8.75%+CRP पर बिना बदलाव के बनी हुई हैं.

बढ़ जाएगी EMI

बेस रेट और बीपीएलआर में बढ़ोतरी का सीधा असर ग्राहकों की जेब पर पड़ेगा. कर्ज महंगा हो जाएगा. इसका मतलब है कि आपके लोन की ईएमआई (EMI) बढ़ जाएगी. आपको ईएमआई का ज्यादा भुगतान करना होगा.

ये भी पढ़ें- ससुर और बहू ने छेड़ी केमिकल फ्री खेती की मुहिम, ₹2 हजार खर्चे में कमा रहे हैं लाखों

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें