SBI gold loan offer: गोल्ड लेने वालों के लिए संयोग से यह सही समय है. देश का सबसे बड़ा बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) जीरो प्रोसेसिंग चार्ज पर गोल्ड लोन (SBI gold loan) ऑफर कर रहा है. आप 31 जनवरी 2023 तक इस ऑफर का फायदा ले सकते हैं. बेहद कम कागजी कार्रवाई और कम ब्याज दर पर बैंकों द्वारा बेचे गए सोने के सिक्कों सहित सोने के आभूषणों को गिरवी रखकर एसबीआई गोल्ड लोन (Gold Loan) ले सकते हैं. इस ऑफर के तहत आप 20 हजार रुपये से लेकर 50 लाख रुपये तक का गोल्ड लोन (gold loan) ले सकते हैं. 

आप ले सकते हैं SBI gold loan

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अगर आप 18 साल या इससे ज्यादा उम्र के हैं और आपकी स्थिर इनकम है को आप सिंगल या ज्वाइंट तरीके से गोल्ड लोन (SBI gold loan) के लिए अप्लाई कर सकते हैं. इसमें बता दें, अगर आप बैंक कर्मचारी हैं या पेंशनभोगी हैं तो आपको इनकम सर्टिफिकेट देने की जरूरत नहीं पड़ेगी. 

SBI gold loan रीपेमेंट के हैं कई मोड

ईएमआई आधारित गोल्ड लोन के मामले में मूलधन और ब्याज का रीपेमेंट डिस्बर्समेंट के महीने के अगले महीने से शुरू होगा. ओवरड्राफ्ट बेस्ड लिक्विड गोल्ड लोन  में लेनदेन सुविधा के साथ ओवरड्राफ्ट अकाउंट ओपन होता है. इसमें बैंक द्वारा समय-समय पर घोषित सोने के वर्तमान बाजार मूल्य के आधार पर खाते की विथड्रॉल पावर की गणना की जाएगी. एक और 3 महीने का बुलेट रीपेमेंट गोल्ड लोन (SBI gold loan) ऑप्शन है. इसमें ब्याज और मूलधन अवधि की समाप्ति पर या उससे पहले चुकाने का विकल्प है.इसी तरह 6 महीने का बुलेट रीपेमेंट गोल्ड लोन के ऑप्शन में ब्याज और मूलधन अवधि की समाप्ति पर या उससे पहले चुका सकते हैं. 12 महीने के बुलेट रीपेमेंट गोल्ड लोन ऑप्शन में ब्याज और मूलधन अवधि की समाप्ति पर या उससे पहले चुका सकते हैं.

SBI gold loan रीपेमेंट की अवधि

ईएमआई आधारित गोल्ड लोन (SBI gold loan offer) के मामले में 36 महीने, ओवरड्राफ्ट लिक्विड गोल्ड लोन की स्थिति में 36 महीने, 3 महीने बुलेट रीपेमेंट गोल्ड लोन में 3 महीने, 6 महीने बुलेट रीपेमेंट गोल्ड लोन में 6 महीने और 12 महीने बुलेट चुकौती गोल्ड लोन के ऑप्शन में 12 महीने की अवधि मिलती है. एसबीआई गोल्ड लोन (SBI gold loan) पर फिलहाल 8.60-8.65 प्रतिशत ब्याज लागू है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें