SBI Global International Debit Card: भारतीय स्टेट बैंक (SBI) अपने कस्टमर को कई तरह की बैंकिंग सुविधाएं देता है. जब आप नया अकाउंट ओपन कराते हैं तो डेबिट कार्ड की भी सुविधा लेते हैं. अगर आपको भी हाल ही में डेबिट कार्ड मिला है तो यह गौर करें कि वह एसबीआई ग्लोबल इंटरनेशनल डेबिट कार्ड (SBI Global International Debit Card) तो नहीं है. अगर हां, तो जब आप उस नए एटीएम से पैसे निकालना शुरू करेंगे या इस कार्ड से ऑनलाइन ट्रांजैक्शन करेंगे तो इसके हर रोज के लिमिट की भी जानकारी जरूरी होनी चाहिए. यह डेबिट कार्ड की एक कैटेगरी है जिसमें कस्टमर को खास सुविधाएं मिलती हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मिनिमम और मैक्सिमम लिमिट समझ लीजिए

एसबीआई ग्लोबल इंटरनेशनल डेबिट कार्ड से आप हर रोज मिनिमम 100 रुपये भी एटीएम से निकाल सकते हैं. भारतीय स्टेट बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, हर रोज आप इस एसबीआई डेबिट कार्ड से हर रोज मैक्सिमम 40 हजार रुपये तक कैश निकाल सकते हैं. इसी तरह, डेबिट कार्ड से डेली प्वॉइंट ऑफ सेल्स या ऑनलाइन ट्रांजैक्शन की मैक्सिमम लिमिट 75 हजार रुपये है. इसमें मिनिमम की कोई लिमिट नहीं है.

देना होता है चार्ज

एसबीआई ग्लोबल इंटरनेशनल डेबिट कार्ड (SBI Global International Debit Card) से ट्रांजैक्शन सुविधा के बदले बैंक आपसे तय सालाना चार्ज भी लेता है. डेबिट कार्ड जारी करने लिए फिलहाल कोई चार्ज नहीं है. हां, सालाना रखरखाव यानी मेंटेनेंस चार्ज के तौर पर 125 रुपये+जीएसटी देना होता है. अगर आप कार्ड रिप्लेस कराते हैं तो आपको 300 रुपये+जीएसटी चार्ज देना होता है.

एसबीआई ग्लोबल इंटरनेशनल डेबिट कार्ड के बेनिफिट

  • भारत में 52 लाख से ज्यादा मर्चेंट आउटलेट और दुनियाभर में 3 करोड़ से ज्यादा आउटलेट पर शॉपिंग कर सकते हैं
  • आप मूवी टिकट बुकिंग, बिल पेमेंट, सफर और दूसरे ऑनलाइन शॉपिंग और इंटरनेट पर पेमेंट के लिए इस कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं.
  • भारत और दुनियाभर में एसबीआई एटीएम या दूसरे एटीएम से कैश निकाल सकते हैं
  • आप सुरक्षित ऑनलाइन शॉपिंग और ई-कॉमर्स ट्रांजैक्शन कर सकते हैं
  • आप हर रोज ₹5000/- तक का लेन-देन बिना पिन डाले कॉन्टैक्टलेस ट्रांजैक्शन के तौर पर कर सकते हैं. इस तरह की 5 ट्रांजैक्शन की लिमिट है.