स्टूडेंट्स को SBI दे रहा फ्री स्कॉलरशिप, हर साल मिलेंगे 5.76 लाख रुपए
देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक SBI (State Bank of india) होनहार स्टूडेंट्स के लिए एक खास स्कीम लेकर आया है. इस स्कीम में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स को स्कॉलरशिप दी जाएगी. बता दें ये स्कॉलरशिप एसबीआई (SBI) के लेटेस्ट मोबाइल ऐप Yono की ओर से दी जाएगी.
देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक SBI (State Bank of india) होनहार स्टूडेंट्स के लिए एक खास स्कीम लेकर आया है. इस स्कीम में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स को स्कॉलरशिप दी जाएगी. बता दें ये स्कॉलरशिप एसबीआई (SBI) के लेटेस्ट मोबाइल ऐप Yono की ओर से दी जाएगी. अगर आप भी इस स्कॉलरशिप को लेना चाहते हैं तो आपको बस एक क्विज कॉम्पटिशन में भाग लेना होगा. आइए हम आपको इस कॉम्पटिशन के बारे में डिटेल में बताते हैं-
कई शहरों में कराई जाएगी प्रतियोगिता
इस क्विज कॉम्पटीशन का नाम SBI Numero Yono रखा गया है. यह प्रतियोगिता देश के कई शहरों में आयोजित कराई जाएगी. इस क्विज कॉम्पटीशन में जीतने वाले लोगों को इनाम की राशि स्कॉलरशिप के रुप में दी जाएगी. इसके साथ में कैश प्राइस भी दिया जाएगा.
कितना मिलेगा इनाम
एसबीआई स्कॉलरशिप क्विज (SBI Quiz for scholarship) प्रतियोगिता में जीतने वाले कैंडिडेट को 5.75 लाख रुपए की सालाना स्कॉलशिप दी जाएगी. इस प्रतियोगिता के बारे में SBI की ओर से वीडियो भी जारी किया गया है.
कौन ले सकता है भाग
इस प्रतियोगिता में 18 से 30 साल तक के अंडर ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट स्टूडेंट्स भाग ले सकते हैं. जो भी स्टूडेंट इस प्रतियोगिता में भाग लेना चाहते हैं उनको साथ में आईडी कार्ड लाना होगा.
इन शहरों में हो रहा आयोजन
एसबीआई न्यूमेरो योनो (SBI Numero Yono) का आयोजन 17 शहरों अहमदाबाद, अमरावती, बैंग्लुरु, भुवनेश्वर, भोपाल, चंढ़ीगढ़ चेन्नई, दिल्ली, गुवाहाटी, हैदराबाद, जयपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, पटना, पुणे और तिरुअनंतपुरम किया जा रहा है. इसका आयोजन 24 फरवरी से 5 मार्च तक किया जाएगा. इस क्विज में करंट अफेयर्स और सामान्य ज्ञान जैसे विषयों से सवाल पूछे जाएंगे.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
कैसे कराएं रजिस्ट्रेशन
एसबीआई न्यूमेरो योनो (SBI Numero Yono) में शामिल होने के लिए छात्रों को एसबीआई योनो की वेबसाइट https://www.sbinumeroyono.com/quiz/login/signup.php पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा. हर एक शहर के लिए रजिस्ट्रेशन की तारीख अलग-अलग है. तो आपको अपने शहर को पहले सलेक्ट करना होगा. बता दें यह कॉम्पटीशन तीन चरणों में कराया जाएगा इसमें पहला राउंड रिजनल दूसरा सेमीफाइनल और तीसरा फाइनल राउंड होगा. प्रत्येक चरण के अंत में शीर्ष 3 विजेताओं को छात्रवृत्ति से सम्मानित किया जाएगा.