SBI Fraud Alert: भारतीय स्टेट बैंक (SBI) समय-समय पर कई सारे स्कीम्स और प्लान्स लाती रहती है, जिसका सीधा फायदा बैंक के कस्टमर्स को मिलता है. लेकिन यह ज्यादातर स्कीम्स बैंकिंग योजनाओं से जुड़े हुए होते हैं. सोशल मीडिया पर कई सारे ठग इन बैंकिंग योजनाओं से मिलते जुलते योजनाओं का हवाला देते हुए फर्जी स्कीम्स को लॉन्च करते हैं, जिसके झांसे में आकर कई बार लोग अपना भारी नुकसान करा बैठते हैं. ऐसा ही एक पोस्ट आजकल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें इस बात का दावा किया जा रहा है कि एसबीआई अपने 67वीं वर्षगांठ पर लोगों को 6 हजार रुपये तक जीतने का मौका दे रहा है, हालांकि इसके लिए कुछ काम भी करना होगा. क्या है ये पूरा माजरा यहां समझते हैं. 

एसबीआई ने दी फॉड की चेतावनी

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

देश के सबसे बड़े कर्जदाता एसबीआई ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Twitter पर खुद इस फ्रॉड की सूचना देते हुए कहा, "धोखेबाजों द्वारा आपको ठगने का वादा करने वाली सब्सिडी और मुफ्त ऑफ़र से सावधान रहें. सतर्क रहें."

 

बैंक ने ट्वीट में आगे बताया कि साइबर क्रिमिनल्स SBI एनिवर्सरी के नाम पर सब्सिडी और फ्री सर्विस का ऑफर देकर कस्टमर्स को ठगने की कोशिश कर रहे हैं. 

कैसे ठगे जाते हैं कस्टमर्स 

भारतीय स्टेट बैंक ने बताया कि कस्टमर्स को ठगने के लिए SBI के 67वीं सालगिरह के नाम पर लोगों को 6 हजार रुपये तक जीतने का मौका दिया जा रहा है. इसके लिए कस्टमर्स को चार आसान से सवाल का जवाब देने को कहा जाता है, जिसके बाद उन्हें 6 हजार रुपये जीतने के लिए शुभकामनाएं दी जाती है. इन 6 हजार रुपये का हासिल करने के लिए आपको कुछ निजी जानकारी देने को कहा जाता है, यहीं आपको ठगने का सारा खेल होता है, जहां फ्री पैसों के लालच में कई बार कस्टमर्स अपनी जानकारी साझा कर देते हैं.

पैन कार्ड को लेकर भी की जा रही है ठगी 

आपको बता दें कि इसके पहले पीआईबी फैक्ट चेक ने बताया था कि पैन कार्ड को लेकर भी एसबीआई कस्टमर्स के साथ ठगी की जा रही है. सोशल मीडिया पर एक मैसेज वायरल हो रहा है, जिसमें इस बात का दावा किया गया है कि SBI कस्टमर्स ने अपना पैन कार्ड अपडेट नहीं करवाया तो उनका SBI YONO अकाउंट आज ही बंद कर दिया जाएगा. इसके बाद ये मैसेज कस्टमर्स को नीचे दिए गए फर्जी लिंक पर क्लिक कर पैन कार्ड अपडेट करने का कहता है.

सरकार ने किया साफ 

सरकार ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट के जरिए ये साफ किया कि ये मैसेज पूरी तरह फर्जी है और इस तरह का कोई मैसेज sbi आपको नहीं भेजता. कभी भी किसी अनजान लिंक पर क्लिक न करें. मैसेज या फिर कॉल पर बैंक अधिकारी होने का दावा कर आपसे आपकी पर्सनल डिटेल्स मांगने वाले लोग पूरी तरह फर्जी हैं. इस तरह के कॉल्स और मैसेज की शिकायत फौरन report.phishing@sbi.co.in पर करें या फिर 1930 पर कॉल कर इसकी जानकारी दें.