SBI Fixed Deposit: स्टेट बैंक FD पर बढ़ गया ब्याज, 1 लाख रुपए के निवेश पर आपको होगा कितना मुनाफा? समझिए
SBI Fixed Deposit FD Calculator: एसबीआई ने 2 करोड़ रुपए से कम की एफडी पर ब्याज दरों में प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की है. कैलकुलेशन से समझिए कि 1 लाख रुपए जमा करने पर आपको नई ब्याज दरों के साथ कितना प्रॉफिट होगा.
SBI FD Interest Rates Hike: देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India- SBI) ने अपने निवेशकों को बड़ी खुशखबरी दी है. बैंक ने फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit) पर इंटरेस्ट रेट बढ़ा दिया है. एसबीआई ने 2 करोड़ रुपए से कम की एफडी पर ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है. नए रेट्स 15 मई से लागू हो चुके हैं. अब निवेशक एफडी पर ज्यादा मुनाफा ले सकते हैं. यहां जानिए कितने समय की एफडी पर कितना बढ़ा ब्याज और अगर आप 1 लाख रुपए निवेश करते हैं तो आपको कैसे मिलेगा इसका फायदा.
कितने टेन्योर की एफडी पर मिलेगा बढ़ा हुआ ब्याज?
एसबीआई की वेबसाइट के मुताबिक बैंक ने 46 दिन से 179 दिन तक की एफडी में 75 बीपीएस की बढ़ोतरी की है. अब इस एफडी पर आम लोगों को 4.75% की बजाय 5.50% ब्याज दिया जाएगा. वहीं 180 दिन से 210 दिन के टेन्योर की एफडी पर 25 बीपीएस की बढ़ोतरी की गई है. इस पर अब 5.75% की जगह 6.00% के हिसाब से ब्याज मिलेगा. वहीं 211 दिन से लेकर एक साल से कम समय की एफडी पर अब 6.00% की बजाय 6.25% के हिसाब से ब्याज दिया जाएगा. वहीं बुजुर्गों को इन पर अन्य एफडी की तरह 50 बीपीएस का अतिरिक्त फायदा मिलेगा.
1 लाख जमा करने पर आपको कितना होगा फायदा?
अगर आप 46 दिन से 179 दिन के लिए 1 लाख की एफडी एसबीआई में करवाते हैं तो आपको इस पर 5.50% के हिसाब से ब्याज मिलेगा. इस पर आपको 690 रुपए से लेकर 2715 रुपए तक का फायदा मिलेगा. अगर आप 46 दिन में एफडी तुड़वाते हैं तो आपको 1,00,690 रुपए मैच्योरिटी पर मिलेंगे. वहीं 179 दिनों पर 1,02,715 रुपए मिलेंगे. वहीं अगर आप 46 दिन से 179 दिन के बीच के किसी दिन में एफडी तुड़वाते हैं, तो 5.50% के हिसाब से दिन को कैलकुलेट करके ब्याज दिया जाएगा.
अगर आप 180 दिन से 210 दिन के लिए एफडी में पैसा लगाते हैं तो अब आपको 6.00% के हिसाब से ब्याज मिलेगा. ऐसे में आपको 1 लाख रुपए के डिपॉजिट पर कम से कम 2,980 और अधिक से अधिक 3,485 रुपए का फायदा होगा.अगर आप 180 दिन में एफडी तुड़वाते हैं तो आपको 1,09,980 रुपए मैच्योरिटी पर मिलेंगे. वहीं 210 दिनों पर 1,03,485 रुपए मिलेंगे. 180 दिन से 210 दिन के बीच के दिनों में तुड़वाने पर मौजूदा ब्याज दर के हिसाब से दिन को कैलकुलेट करके ब्याज दिया जाएगा.
वहीं अगर आप 211 दिन से लेकर एक साल से कम समय के लिए 1 लाख रुपए की एफडी करवाएंगे तो आपको 6.25% के हिसाब से ब्याज दिया जाएगा. ऐसे में आपको करीब 3,662 रुपए से लेकर 6,398 रुपए तक का फायदा होगा. अगर आप 211 दिनों में एफडी तुड़वाते हैं तो आपको 1,03,662 रुपए और एक साल से कम समय यानी 364 दिनों पर एफडी तुड़वाते हैं तो आपको 1,06,398 रुपए मिलेंगे. अगर आप 211 दिन से लेकर 364 दिनों के बीच के किसी दिन में एफडी तुड़वाते हैं तो आपको दिन को कैलकुलेट करके मौजूदा ब्याज दर 6.25% के हिसाब से ब्याज मिलेगा.