SBI Fixed Deposit: 1, 2, 3 और 5 सालों की FD पर सीनियर सिटीजंस को मिलेगा कितना रिटर्न, जानिए अपने फायदे की बात
आरबीआई के रेपो रेट बढ़ाने के बाद तमाम बैंकों ने एफडी के ब्याज दरों में भी इजाफा किया है. एसबीआई का नाम भी इन बैंकों की लिस्ट में शामिल है.
SBI FD Scheme: फिक्स्ड डिपॉजिट एक ऐसी स्कीम है जिस पर तमाम लोग काफी भरोसा करते हैं. फिक्स्ड डिपॉजिट पर लोगों को एकमुश्त पैसा जमा करने पर मैच्योरिटी पर ब्याज मिलता है. वहीं सीनियर सिटीजंस की बात करें तो उन्हें अन्य लोगों की अपेक्षा ब्याज ज्यादा बेहतर दरों पर मिलता है. वहीं आरबीआई के रेपो रेट बढ़ाने के बाद तमाम बैंकों ने एफडी के ब्याज दरों में भी इजाफा किया है. एसबीआई का नाम भी इन बैंकों की लिस्ट में शामिल है.
SBI की FD में कस्टमर 1-10 साल के अलग-अलग टेन्योर में एकमुश्त डिपॉजिट कर सकते हैं. अगर आप बाजार में जारी उतार-चढ़ाव के जोखिम से बचना चाहते हैं तो फिक्स्ड डिपॉजिट का ऑप्शन चुन सकते हैं. यहां जानिए SBI FD Scheme के तहत सामान्य लोगों को और सीनियर सिटीजंस को कितने साल की एफडी पर कितना ब्याज मिल रहा है?
सीनियर सिटीजंस के लिए ब्याज दरें
एसबीआई में सीनियर सिटीजंस के लिए 7 दिन से 45 दिन तक की एफडी के लिए 3.50 फीसदी, 46 दिन से 179 दिन तक के लिए 5 प्रतिशत के हिसाब से ब्याज दिया जा रहा है. 180 दिन से 210 दिन तक के लिए 5.75 और 211 दिन से अधिक लेकिन 1 वर्ष से कम समय की एफडी के लिए 6 प्रतिशत के हिसाब से ब्याज दिया जाएगा. अगर आप 1 साल से अधिक लेकिन दो साल से कम के लिए एफडी करवाते हैं तो इंटरेस्ट रेट 6.60 प्रतिशत सालाना रहेगा, वहीं 2 वर्ष से अधिक लेकिन 3 वर्ष से कम के लिए एफडी करवाने पर 6.75 प्रतिशत के हिसाब से एफडी पर ब्याज मिलेगा. 3 वर्ष से अधिक परंतु 5 वर्ष से कम समय के लिए एफडी करवाने पर 6.60 प्रतिशत के हिसाब से सालाना ब्याज मिलेगा और 5 वर्ष से अधिक और 10 वर्ष तक के लिए कम से कम 6.90 प्रतिशत के हिसाब से बैंक की ओर से सीनियर सिटीजंस को ब्याज दिया जाएगा.
सामान्य लोगों के लिए ब्याज दरें
सामान्य लोगों के लिए 7 दिन से 45 दिन तक की एफडी के लिए 3 फीसदी, 46 दिन से 179 दिन तक के लिए 4.50 प्रतिशत, 180 दिन से 210 दिन तक के लिए 5.25, 211 दिन से अधिक लेकिन 1 वर्ष से कम समय की एफडी के लिए 5.50 प्रतिशत की दर से ब्याज मिल रहा है. अगर आप 1 साल से अधिक लेकिन दो साल से कम के लिए एफडी करवाते हैं तो आपको 6.10 प्रतिशत, 2 वर्ष से अधिक लेकिन 3 वर्ष से कम के लिए 6.25 प्रतिशत, 3 वर्ष से अधिक परंतु 5 वर्ष से कम समय के लिए एफडी करवाने पर 6.10 प्रतिशत के हिसाब से सालाना ब्याज मिलेगा और 5 वर्ष से अधिक और 10 वर्ष तक के लिए कम से कम 6.10 प्रतिशत के हिसाब से बैंक की ओर से ब्याज दिया जाएगा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें